- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 8 जोन में हुई कार्रवाई, उपराजधानी...
8 जोन में हुई कार्रवाई, उपराजधानी में 300 अतिक्रमण का सफाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग ने शहर के 8 जोन में अतिक्रमण कार्रवाई कर 300 अतिक्रमणों का सफाया किया। लक्ष्मी नगर जोन में त्रिमूर्ति नगर स्थित मांस विक्रेताओं के टीन शेड तथा 7 दुकान तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। नाले पर किया गया निर्माणकार्य हटाकर रास्ता खोला गया।
धरमपेठ जोन : झांसी रानी चौक से अलंकार टॉकीज चौक, रामदासपेठ लेंडरा पार्क से बर्डी मार्ग पर फुटपाथ दुकानों पर कार्रवाई की गई। फुटपाथ पर बनाए गए 2 पक्के शेड तोड़े गए। दुकान तथा ठेलों के 66 अतिक्रमण हटाए गए। धंताेली जोन में सोमलवाड़ा स्थित संताजी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में श्रीराम जिभकाटे का अनधिकृत शौचालय तथा स्वच्छतागृह का निर्माणकार्य पूरी तरह ध्वस्त किया गया।
गांधीबाग जोन : महल चौक से केलीबाग रोड, नंगा पुतला से अग्रसेन चौक, पन्नालाल देवड़िया हाईस्कूल मार्ग पर 66 अतिक्रमण हटाए गए। 12 ठेेले जब्त किए गए।
सतरंजीपुरा जोन : दही बाजार पुलिया से मारवाड़ी चौक, नेहरू पुतला से मस्कासाथ, गोलीबार चौक तक फुटपाथ पर लगाई गई दुकानों के 72 अतिक्रमण हटाए गए।
लकड़गंज जोन : सीए रोड के फुटपाथ पर बनाए गए 25 शेड तोड़े गए तथा 45 ठेले हटाए गए।
आशी नगर जोन : इंदोरा से कमाल चौक, आवले बाबू चौक, लष्करीबाग से 10 नंबर पुलिया मार्ग पर फुटपाथ कार्रवाई कर 76 दुकानें व ठेलों को हटाया गया। एक ट्रक सामान जब्त किया गया।
मंगलवारी जोन : रेलवे स्टेशन से झिंगाबाई टाकली से फारस चौक तक फुटपाथ पर बसे 65 अतिक्रमण हटाकर एक ट्रक सामान जब्त किया गया।
Created On :   31 Jan 2021 4:52 PM IST