- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Action will be taken against doctors who hide information about dengue
दैनिक भास्कर हिंदी: डेंगू की जानकारी छिपाने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई, मरीजों के आंकड़े जुटाने मनपा सख्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डेंगू की रोकथाम के लिए जनजागरण आवश्यक है। मनपा का मलेरिया तथा हाथीपांव विभाग मरीजों की आंकड़ेवारी के आधार पर उपाययोजना का नियोजन करता है। कुछ निजी डॉक्टर्स मनपा को मरीजों की जानकारी नहीं देते। सही आंकड़े नहीं मिल पाने से उपाययोजना में खामियां रह जाती हैं। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने सभी निजी डॉक्टरों से डेंगू के मरीजों की मनपा को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि, जानकारी छिपाने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डेंगू की रोकथाम के लिए शहर में की जा रही उपाययोजना की अधिकारियों की ली बैठक में आयुक्त बोल रहे थे।
उन्होंने डेंगू के मरीजों का पता लगाने के लिए रक्त नमूने जांच के लिए जरूरी बताते हुए शहर के सभी निजी अस्पताल तथा डॉक्टरों से रक्त के नमूने भेजने का आह्वान किया। साथ ही सोशल मीडिया तथा प्रसार माध्यमों में जानकारी प्रसिद्ध कर जनजागरण, बस्तियों तथा कॉलोनियाें का दौरा कर लोगों को जागरूक करने, डेंगू होने के कारण, लक्षण और बचाव के लिए उपाययोजना के संबंध में होर्डिंग्स लगाकर जनजागरण करने के निर्देश भी आयुक्त ने दिए। निजी अस्पताल तथा डॉक्टरों की डेंगू के संबंध में कोई शिकायत रहने पर मनपा का वॉट्सएप नं.-9607942809, ई-मेल : vbdcomplaints.nmc@gmail.com फेसबुक पेज m.facebook.com/nmcngp तथा टि्वटर पेज twitter.com/ngpnmc पर शिकायत दर्ज करने का आह्वान उन्होंने किया है। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, स्वास्थ्य उप-संचालक डॉ. भावना सोनकुसले, स्वास्थ्य अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. सुनील कांबले, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरिता कामदार, मलेरिया व हाथीपांव नियंत्रण अधिकारी जयश्री थोटे, हाथीपांव नियंत्रण अधिकारी दीपाली नासरे आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव से मौसमी बीमारियां पैर पसार रही है। मच्छरों के पनपने से डेंगू जैसी घातक बीमारी के मरीज भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के जो आंकड़े सामने आए हैं वह चिंतनीय है। निजी अस्पतालों की जानकारी लेकर इससे निपटने की तैयारी प्रशासन ने की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: डेंगू की वजह से तीन दिन अस्पताल में एडमिट रहे धर्मेंद्र, अब हालत में सुधार
दैनिक भास्कर हिंदी: डेंगू का डंक : 30 दिन में नागपुर शहर में 39 डेंगू पॉजिटिव , 62 हुए बीमार
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वाइन फ्लू , डेंगू , मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर डेंगू का डंक : घरों में मिले लार्वा ठोकेंगे जुर्माना, मिले 20 और मरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: कामठी में डेंगू से व्यक्ति की मौत, साफ-सफाई को लेकर उठ रहे सवाल