- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नियमों की अनदेखी करने वाले ऑटो...
नियमों की अनदेखी करने वाले ऑटो चालकों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दत्तवाड़ी डिफेंस गेट के सामने निजी सवारी आॅटो चालक मनमाने ढंग से बेतरतीब ऑटो खड़ा कर देते है। इससे आवागमन में बाधा निर्माण होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दत्तवाड़ी बस स्टैंड पर अस्त-व्यस्त आॅटो पार्क कर वाहनों को जगह नहीं दी जाती। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे के दौरान पीएसआई अमोल लाकड़े दत्तवाड़ी पहुंचे तो वहां ऑटो अस्त-व्यस्त स्थिति में दिखाई दिए। जिस पर उन्होंने आॅटो क्रमांक एमएच- 31, ईपी- 0291 के चालक बिल्ला नंबर- 43528 अनिल रामभाऊ रोड़े (42), दत्तवाड़ी कालीमाता मंदिर निवासी को यातायात के संदर्भ में टोका।
इस पर चालक पीएसआई अमोल लाखड़े से विवाद करने लगा। बार-बार समझाने पर भी अनसुना कर आॅटो में बैठकर पीएसआई को आने कहने लगा। लाकड़े ने पहुंचकर आॅटो सही ढंग से लगाने की समझाइश देने पर विवाद पर आमादा हो गया। पीएसआई लाखड़े ने तुरंत वाड़ी पुलिस स्टेशन को सूचना दी। एपीआई डोंगरे, पीएसआई प्रशांत देशमुख दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अनिल को वाड़ी पुलिस स्टेशन ले गए। एपीआई नरेश पवार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चालक पर कार्रवाई का आदेश दिया।
अनदेखी पड़ेगी भारी
अनिल के खिलाफ 151 के तहत सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज का रिहा किया गया। क्षेत्र के दत्तवाड़ी, खड़गांव टी प्वाइंट, कंट्रोल वाड़ी, एमआईडीसी टी प्वाइंट आदि परिसर में आॅटो चालकों का जमावड़ा बना रहता है। सरेआम यातायात नियमों की अनदेखी की जाती है। लेकिन अब वाड़ी पुलिस, यातायात पुलिस को लेकर रविवार से आॅटो चालकों पर कार्रवाई करने की जानकारी पीएसआई प्रशांत देशमुख ने दी। पीएसआई अमोल लाखड़े के मुताबिक आॅटो चालकों की मनमानी से नागरिकों को परेशानी हो रही है। शिकायत मिलते ही दत्तवाड़ी पहुंकर ऑटो चालक से यातायात व्यवस्था में बाधा पहुंचाने पर टोकने ही वह विवाद करने लगा। जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
Created On :   13 May 2018 6:10 PM IST