- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित होने...
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित होने पर मजदूरों के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य में मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने पर कारखाना मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। बुधवार को प्रदेश सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण दिया गया।सरकार ने कहा कि कारखाना किसी यूनिट के कर्मचारियों या फिर कामगारों को कोरोना का संक्रमण होने पर संबंधित मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने का कोई विचार नहीं है। दरअसल, सोशल मीडिया और वाट्सएप पर एक परिपत्र फॉरवर्ड किया जा रहा है जिसमें कहा है कि सरकार के साथ हुई बैठक में मजदूरों को कोरोना होने पर मालिकों के विरूद्ध एफआईआर दाखिल किया जाएगा। लेकिन राज्य सरकार ने इस पर स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र में ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है और न ही ऐसा कोई फैसला लिया गया है।
सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव भी विचाराधीन नहीं है। सरकार ने कहा कि लग रहा है कि फाॅरवर्ड किया जा रहा परिपत्र दूसरे राज्य के एक औद्योगिक आस्थापना की बैठक का है। ऐसा समझ में आ रहा है लेकिन संबंधित फैसला महाराष्ट्र का होने का आभास कराते हुए परिपत्र को प्रसारित करके भ्रम पैदा किया जा रहा है। सरकार ने कहा कि किसी भी औद्योगिक संगठनों की बैठक में इस प्रकार का फैसला नहीं हुआ है। इसलिए संबंधित परिपत्र पर कोई विश्वास न करे। सरकार ने कहा कि किसी के कोरोना संक्रमित होने पर सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उचित ध्यान रखा जाएगा। इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य के जिन इलाकों में कारखाना शुरू करने की अनुमति दी गई है वहां के कारखाने को कोरोना रोकने के लिए सोशलडिस्टेंसिंगऔर सभी नियमों का पालन करना होगा।
Created On :   22 April 2020 6:35 PM IST