- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बांदकपुर के इमरती कुंड के जल से...
बांदकपुर के इमरती कुंड के जल से होगा राम मंदिर का भूमि पूजन जल लेकर अयोध्या रवाना हुए कार्यकर्ता
डिजिटल डेस्क कटंगी । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कटंगी के विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ता सोमवार को रवाना हुए। कार्यकर्ता सबसे पहले बांदकपुर पहुंचे, जहां इमरती कुंड के पवित्र जल को कलश में लेकर आगे के लिए रवाना हुए। विश्व हिन्दू परिषद के रघुराज यादव ने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में देश की अनेक पवित्र नदियों का जल एकत्रित हो रहा है, साथ ही देश के अनेक धार्मिक स्थल से कुछ न कुछ विशेष चिन्ह और सामग्री पूजन में सम्मिलित होने के लिए जा रही है। ऐसे में हमें लगा कि क्यों न श्री जागेश्वर नाथ की नगरी बांदकपुर धाम के पवित्र इमरती कुंड का जल अयोध्या ले जाया जाए। इसी से प्रेरित होकर अतुल यादव, साहब सिंह यादव, लालू भाई, अंबर मिश्रा सहित अन्य जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए।
Created On :   4 Aug 2020 3:36 PM IST