वाशिम की तहसील के लिए बनेगा अतिरिक्त सत्र न्यायालय

Additional Sessions Court will be made for Washims Tehsil
वाशिम की तहसील के लिए बनेगा अतिरिक्त सत्र न्यायालय
मंत्रिमंडल का फैसला  वाशिम की तहसील के लिए बनेगा अतिरिक्त सत्र न्यायालय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वाशिम जिले के मंगरुलपीर, मानोरा और कारंजा तहसील के लिए मंगरुलपीर में नियमित जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय और दिवानी न्यायालय वरिष्ठ स्तर को स्थापित करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने मंगरुलपीर के जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय के लिए 22 नियमित पदों और 2 आऊट सोर्सिंग द्वारा काल्पनिक पदों के सजृन को मंजूरी दी है। दिवानी न्यायालय वरिष्ठ स्तर के लिए 22 नियमित पदों और 2 आऊट सोर्सिंग द्वारा काल्पनिक पदों के निर्माण की मान्यता दी गई है। मंगरुलपीर में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय और दिवानी न्यायालय वरिष्ठ स्तर की अदालत नियमित स्वरूप में कार्यरत होने के बाद मंगरुलपीर, मानोरा और  कारंजा तहसीलों के नागरिकों और पक्षकारों को सुविधा मिल सकेगी। फिलहाल मंगरुलपीर में जिला जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय और दिवानी न्यायालय एक साथ 2013 से कार्यरत हैं। 

Created On :   21 Jan 2022 10:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story