- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रबी सीजन के लिए पर्याप्त पानी...
रबी सीजन के लिए पर्याप्त पानी मुहैय्या कराया जाए - नहरों की मरम्मत के निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला जल उपयोगिता समिति की आज बुधवार को आयोजित बैठक में बरगी बांध की नहरों की मरम्मत और रखरखाव के काम 15 नवम्बर तक हर हाल में प्रारम्भ करने के निर्देश एनव्हीडीए के अधिकारियों को दिए गए हैं । कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में बरगी विधायक श्री संजय यादव, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र ,मुख्य अभियन्ता बरगी बांध एस के सालवार तथा सभी जल उपभोक्ता समितियों के पदाधिकारी भी मौजूद थे ।
रबी सीजन के लिए पर्याप्त पानी मुहैय्या कराया जाए
.कलेक्टर ने रबी सीजन में फसलों की सिंचाई के लिए किसानों की आवश्यकता के मुताबिक पर्याप्त पानी मुहैय्या कराने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने खेतों तक नहरों का पानी पहुंचाने के लिए मनरेगा की सहस्त्रधारा उपयोजना से भी सब-माईनर नहरों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने की बात कही । श्री यादव ने बैठक में नहरों के रखरखाव के काम जनभागीदारी योजना से भी कराने का सुझाव जल उपभोक्ता समितियों के पदाधिकारियों को दिया । उन्होंने कहा कि जनभागीदारी योजना के तहत प्रस्ताव प्राप्त होने पर नहरों के रखरखाव और साफ-सफाई की आधी राशि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी ।
Created On :   23 Oct 2019 3:13 PM IST