आदित्य पंचोली को मिली अग्रिम जमानत, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई थी रेप की शिकायत 

Aditya Pancholi gets anticipatory bail, actress lodged rape complaint
आदित्य पंचोली को मिली अग्रिम जमानत, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई थी रेप की शिकायत 
आदित्य पंचोली को मिली अग्रिम जमानत, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई थी रेप की शिकायत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी अभिनेता आदित्य पंचोली को अग्रिम जमानत प्रदान की है। बॉलीवुड की एक सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ने पंचोली के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए पंचोली ने दिंडोशी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। आवेदन में पंचोली ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया था कि उन्हें इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। शुरुआत में कोर्ट ने अंतरिम राहत प्रदान की थी लेकिन अब कोर्ट ने पंचोली को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पंचोली के खिलाफ फिल्म अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर पंचोली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 328, 341, 342, व 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


 

Created On :   24 Sept 2019 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story