- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बयान: आदित्य ठाकरे बोले - सुशांत...
बयान: आदित्य ठाकरे बोले - सुशांत मामले से मेरा कोई संबध नहीं, सड़क छाप राजनीति हो रही है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह मामले में भाजपा सांसद नारायण राणे के आरोपों के बाद शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया है। आदित्य ने कहा, इस मामले में सड़क छाप राजनीति हो रही है। पूरे मामले पर मैं शांत रहूंगा। मेरे परिवार पर कीचड़ उछाला जा रहा है। उन्होंने कहा, निराशा के कारण लोगों का राजनीतिक पेटदर्द है। आदित्य ने कहा कि बॉलीवुड के अनेक लोगों से उनके करीबी संबंध हैं, लेकिन किसी से घनिष्ठता होना अपराध नहीं है।
कीचड़ उछालकर बदनाम नहीं किया जा सकता
आदित्य ने कहा कि मैं शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के पोते के रूप में कहना चाहता हूं कि मैं ऐसा कृत्य कभी नहीं करूंगा जिससे महाराष्ट्र, शिवसेना और ठाकरे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो। आरोप लगाने वालों को यह समझ लेना चाहिए। आदित्य ने कहा कि कोई इस भ्रम में न रहे कि इस तरह से कीचड़ उछालकर राज्य सरकार और ठाकरे परिवार को बदनाम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन जिनका कानून पर विश्वास नहीं है ऐसे लोग फालतू आरोप लगाकर जांच को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। आदित्य ने कहा कि इस मामले में किसी के पास कुछ विशेष जानकारी है तो वह पुलिस को उपलब्ध कराए। पुलिस निश्चित रूप से उसकी जांच करेगी।
14 जून को घर में मृत पाए गए थे सुशांत
बता दें कि 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता मुंबई पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे इसी वजह से उन्होंने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को इस मामले की जांच के लिए सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसके बाद रिया ने 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके पटना में दायर किए गए मुकदमे को मुंबई ट्रांसफर किए जाने का अनुरोध किया था। हालांकि अब सुशांत के पिता के कहने पर बिहार सरकार ने मामले की CBI से जांच कराने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेज दी है।
क्या कहा नीतीश कुमार ने?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री के०के० सिंह द्वारा पटना में स्व० सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है।" इससे पहले दिन में नीतीश कुमार ने बताया था, सुशांत के पिता से बातचीत के तुरंत बाद ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक को सीबीआई की अनुशंसा करने के कागजात तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया, यह मांग सभी की थी और सुशांत के पिता ने जो पटना में मामला दर्ज करवाया था, उसकी जांच यहां की पुलिस मुंबई जाकर कर रही थी लेकिन मुंबई में यहां की टीम को सहयोग नहीं मिल रहा था। ऐसे में सभी लोगों की मांग सीबीआई जांच की थी।
Created On :   4 Aug 2020 8:10 PM IST