- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आदित्य ठाकरे नहीं लड़ेंगे लोकसभा...
आदित्य ठाकरे नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, दो दिनों में फाइनल शिवसेना उम्मीदवारों की सूची
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना के उम्मीदवारों की घोषणा अगले दो दिनों में हो जाएगी। भाजपा से समझौते के तहत शिवसेना प्रदेश में 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बुधवार को मातोश्री में पत्रकारों से बातचीत में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार हो गई है। एक से दो दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। उद्धव भले ही दावा कर रहे हैं कि उम्मीदवारों की सूची तैयार हो गई है लेकिन जालना, सातारा और उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा सीट को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच सहमति नहीं बन पाई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे और शिवसेना नेता व प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर के आपसी विवाद के कारण जालना लोकसभा सीट का पेंच सुलझ नहीं पाया है। इस पर उद्धव ने कहा कि खोतकर और दानवे दोनों मेरे पास आएंगे। उसी बैठक में अंतिम फैसला होगा। सूत्रों के अनुसार दानवे ही जालना लोकसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार होंगे। हालांकि बुधवार को जालना में खोतकर के घर के बाहर शिवसैनिकों ने उन्हें टिकट देने की मांग को लेकर धरना दिया। खोतकर ने कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं से दो दिन का समय मांगा है। दो दिन में अंतिम फैसला करूंगा। उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा सीट से भाजपा के किरीट सोमैया सांसद हैं। लेकिन इस सीट पर शिवसेना के कार्यकर्ता सोमैया को टिकट देने के विरोध में हैं। मुंबई मनपा चुनाव में उद्धव पर की गई निजी टिप्पणी से शिवसैनिक अब भी खफा हैं। वहीं सातारा लोकसभा सीट पर शिवसेना और भाजपा दोनों दलों के नेता दावा कर रहे हैं। दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के पहले होगी। सकती है। पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक इसी सप्ताह के आखिर में होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में पहले चरण में विदर्भ की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। इसके लिए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो जाएगी। इससे पहले भाजपा राज्य की प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
आदित्य ठाकरे नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ किया है कि उनके बेटे व युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उद्धव ने कहा कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे ने मुझे पर कोई बंधन नहीं डाला था। मैंने भी आदित्य पर कोई बंधन नहीं डाला है। आदित्य चुनाव लड़ने के बारे में खुद फैसला करेंगे। लेकिन वे इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। आदित्य के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उद्धव ने कहा कि यह फैसला आदित्य और शिवसैनिक करेंगे। चुनाव लड़ने का सवाल आदित्य से करिए। वे ही इसका जवाब देंगे। वहीं शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे ने बिना चुनाव लड़े राज्य और देश की राजनीति में अपना प्रभाव कायम किया। पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे भी कभी चुनाव नहीं लड़े। आदित्य ठाकरे युवा हैं लेकिन मुझे लगता है कि वे ठाकरे परिवार की परंपरा को कायम रखेंगे।
Created On :   13 March 2019 8:16 PM IST