- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऑनलाइन सिस्टम ने खड़ी की समस्या, ...
ऑनलाइन सिस्टम ने खड़ी की समस्या, वापस मांगी ईएल की राशि

डिजिटल डेस्क, नागपुर । आनलाइन सिस्टम ने एक स्कूल में समस्या खड़ी कर दी है। गांधीबाग में शिवाजी नाईट स्कूल तथा जूनियर कॉलेज चलाया जाता है। इस स्कूल में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मचारियों को वेतन अवकाश (ईएल) की रकम पहले अदा कर दी गई। अब उन्हें वेतन अवकाश लागू नहीं रहने का हवाला देकर अदा की गई रकम वापस मांगी जा रही है। स्कूल प्रबंधन के इस फरमान से कर्मचारियों में रोष है। वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से ऑनलाइन वेतन प्रणाली में तकनीकी समस्या के चलते यह नौबत आने की सफाई दी जा रही है।
जारी किया फरमान
नाईट स्कूल तथा जूनियर कॉलेज में कक्षा 5वीं से 12 तक 606 विद्यार्थी पढ़ते हैं। रोज शाम 6 बजे से 3 घंटे विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है। स्कूल तथा जूनियर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर जोड़कर 35 कर्मचारी हैं। वर्ष 2014 तक सभी को वेतन अवकाश का लाभ दिया जाता था। इसके बाद बिना कोई कारण बताए वेतन अवकाश बंद कर साल में 12 आकस्मिक अवकाश दिया जाता है। इससे अधिक दिन अवकाश पर रहने वालों से बिना वेतन अवकाश के नाम पर वेतन में कटौती की जाती है। हैरत की बात यह है कि पहले साल भर पूरा वेतन अदा किया गया और अब बिना वेतन अवकाश की अदा की गई रकम वापस जमा करने का फरमान जारी किया गया है। रकम जमा नहीं करने पर अगले महीने का वेतन बिल पे यूनिट को पेश नहीं करने की चेतावनी दी गई है। आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त अवकाश पर रहने वाले शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी को अदा की गई वेतन अवकाश की रकम वापस जमा करने के आदेश दिए गए हैं। वेतन अवकाश लागू नहीं है, तो फिर पहले उन्हें वेतन अवकाश की रकम अदा क्यों की गई, यह सवाल खड़ा है।
प्रबंधन का दावा खोखला
प्रबंधन का कहना है कि स्कूल की वेतन प्रणाली में अतिरिक्त अदा की गई रकम कटौती की सुविधा है। परंतु जूनियर कॉलेज की वेतन प्रणाली में यह सुविधा नहीं रहने से पहले पूरा वेतन अदा किया जाता है। बाद में अदा किए गए अतिरिक्त वेतन की रकम वापस जमा कराने के लिए कहा जाता है। जबकि स्कूल में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारी को भी अदा की गई अतिरिक्त रकम वापस जमा करने का आदेश दिया गया है। तकनीकी कारण से जूनियर कॉलेज के कर्मचारियों को अदा की गई अतिरिक्त रकम अदा करने के आदेश दिए जाने का प्रबंधन का दावा खोखला साबित हुआ है।
Created On :   25 Dec 2017 3:51 PM IST