- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अमलनाला डैम का पानी अचानक हरा होने...
अमलनाला डैम का पानी अचानक हरा होने से प्रशासन सकते में, प्रयोगशाला भेजे गए नमूने

डिजिटल डेस्क, कोरपना(चंद्रपुर)। गड़चांदुर के समीप अमलनाला बांध का पानी अचानक हरा हो जाने से क्षेत्रवासी हैरत में पड़ गए हैं। प्रशासन ने पानी के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। साथ ही उसने लोगों से पानी से दूर रहने की हिदायत भी दी है।
गौरतलब है कि अमलनाला प्रकल्प पर बने बांध का मनमोहक दृश्य यहां आने वाले लोगों को सहसा आकर्षित करता रहा है। इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से डैम लबालब है। यहां के खूबसूरत नजारों के बीच पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। सभी बांधों की तरह अमलनाला के पानी का रंग भी सामान्य पानी के रंग का ही था, परन्तु दो दिन पूर्व से यहां के पानी का रंग अचानक हरा होने लगा है। यह खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोग डैम पर बड़ी संख्या में आ पहुंचे। हरा पानी देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए। पानी से गंध भी आ रही थी। कुछ लोगों ने तो लकड़ी पानी में डालकर बाहर निकाली तो लकड़ी पर हरी-हरी परत दिखाई दी।
इस संदर्भ में जानकारी मिलते ही प्रशासकीय अधिकारी भी बांध परिसर में पहुंचे। कोरपना के तहसीलदार हरीश गाड़े ने इसका कारण जानने के लिए पानी का नमूना प्रयोगशाला में भेजा है। जानकारों का कहना है कि कुछ रासायनिक द्रव्यों में जैसे नाइट्रोजन या फॉस्फोरस के पानी में मिल जाने से पानी का रंग बदल जाने की संभावना है। वहीं किसी ने जलीय वनस्पति के चलते पानी हरा होने का प्राथमिक अनुमान लगाया है। वास्तविकता तो प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने पर ही मालूम हो सकेगी। पानी न पीने अथवा हाथ से भी न छूने की हिदायत लोगों को दी गई है।
नीरी से करवाएं जांच - पालकमंत्री मुनगंटीवार ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश
कोरपना तहसील के अमलनाला बांध का हरा पानी नीरी के सहयोग से जांच करवाकर उचित उपाय योजना करने के निर्देश वित्तमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जिलाधिकारी को दिए। अमलनाला बांध का लाखों गैलन पानी हरा होने से इस परिसर के किसानों में चिंता व्याप्त हो गई है। इस बांध का पानी प्रमुख रूप से खेती के लिए प्रयोग होता है। साथ ही परिसर के मवेशी भी इसी बांध का पानी पीते हैं।
पानी अचानक हरा होने से स्वास्थ्य का प्रश्न खड़ा हो गया है। नीरी के सहयोग से पानी की जांच करके इस पर उचित उपाय योजना करने के निर्देश पालकमंत्री मुनगंटीवार ने जिलाधिकारी को दिए हैं। साथ ही इस मामले की रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा है।
Created On :   3 Sept 2018 3:37 PM IST