सवा 4 करोड़ की प्रशासकीय इमारत चोरी, थाने में शिकायत

सवा 4 करोड़ की प्रशासकीय इमारत चोरी, थाने में शिकायत
नागपुर सवा 4 करोड़ की प्रशासकीय इमारत चोरी, थाने में शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नगर पंचायत महादुला द्वारा 4 करोड़ 26 लाख रुपए की निधि खर्च कर बनाई गई प्रशासकीय इमारत चोरी होने की शिकायत कोराडी पुलिस थाना पहुंची है। शिकायतकर्ता का दावा है कि मौजा महादुला खसरा नं. 105 पर कोई इमारत नहीं है। यहां केवल खाली जगह है। 

पंचायत के  रिकाॅर्ड में दर्ज है मामला

नगर पंचायत महादुला ने 2016 में नई इमारत इमारत बनाने का प्रस्ताव सभागृह में रखा था। तकनीकी मंजूरी के लिए 2016 में 6 लाख 17 हजार 916 रुपए का जांच शुल्क कार्यकारी अभियंता (विशेष प्रकल्प) के पास जमा किया गया था। राष्ट्रीय पार्टी के एक नेता के करीबी को इमारत के निर्माणकार्य का ठेका दिया गया। 4 करोड़ 26 लाख से ज्यादा का एस्टिमेट तैयार हुआ। इमारत के निर्माणकार्य के लिए जितने भी बिल जारी हुए, वह मौजा महादुला तहसील कामठी खसरा नं. 105 के नाम से जारी हुए। करीब पौन एकड़ जमीन पर यह निर्माणकार्य जारी होने की जानकारी नगर पंचायत के  रिकाॅर्ड में दर्ज है। 

उच्च स्तरीय जांच की मांग : समाजसेवी सुधीर धुरिया ने कोराडी पुलिस थाने में प्रशासकीय इमारत चोरी होने की शिकायत देते हुए दावा किया कि मौजा महादुला खसरा नं. 105 के नाम से समय-समय पर बिल जारी हुए। करीब पौन एकड़ की जगह बताई गई। 4 करोड़ से ज्यादा की निधि खर्च की गई है। इस जगह पर कोई निर्माणकार्य मौजूद नहीं है। यहां पहले दो नहरें थीं। इन्हें पाट कर जमीन समतल की गई है। ऊर्जा मंत्री व  जिलाधीश को भी शिकायत पत्र देकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की गई है। 

दूसरे खसरे में बनी 2 मंजिला इमारत

नगर पंचायत महादुला का कामकाज फिलहाल पुरानी इमारत से चल रहा है। 2 मंजिला नई इमारत का काम अंतिम चरण में है। यह निर्माणकार्य महादुला में नए बाजार के पास खसरा नं. 23/3 में अग्निशमन के पास बना है। नगर पंचायत का कामकाज कुछ महीने बाद  इस नई इमारत से चलेगा। 

नई इमारत में ऑफिस शिफ्ट होगा

नगर पंचायत महादुला की मुख्याधिकारी रिचा धाबर्डे ने बताया कि नगर पंचायत महादुला की नई इमारत बनी है। इस नई इमारत में ऑफिस शिफ्ट होगा। खसरा नं. के बारे में पूछने के लिए कई बार संपर्क किया, लेकिन प्रतिसाद नहीं मिला। 

 

Created On :   27 March 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story