महाराष्ट्र में प्रशासनिक फेरबदल - 18 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

Administrative Change in Maharashtra - 18 IAS officers transfer
महाराष्ट्र में प्रशासनिक फेरबदल - 18 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
महाराष्ट्र में प्रशासनिक फेरबदल - 18 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बुधवार को 18 आईएएस अधिकारियों के दबादले किए। एए गुलहाने को यवतमाल का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वे अब तक वर्धा जिलापरिषद में सीईओ के पद पर तैनात थे। वहीं अब तक चंद्रपुर जिला परिषद के सीईओ के पद पर कार्यरत जेएस पापलकर को अकोला का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। अब तक अकोला के जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे डॉ. आस्तिक कुमार पांडे को बीड के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है। बीड के जिलाधिकारी रहे एम देवेंदर सिंह अब मुंबई स्थित सूचना तकनीक विभाग में निदेशक पद संभालेंगे।

बालाजी मंजुले को सरकार ने नंदुरबार का जिलाधिकारी बनाया है, वे अब तक पुणे में विकलांग कल्याण आयुक्त के तौर पर तैनात थे। एन के पाटील नाशिक स्थित आदिवासी विकास निगम के प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं। वहीं अब तक नंदुरबार के जिलाधिकारी के रुप में काम कर रहे एमएस कलशेठी को कोल्हापुर मनपा आयुक्त की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोनिया सेठी को एमएमआरडीए की अतिरिक्त महानगर आयुक्त बनाया गया है। अब तक इस पद पर तैनात रहे प्रवीण दराडे को मुंबई महानगर पालिका में अतिरिक्त महानगर आयुक्त पद पर भेजा गया है। एबी सुबेदार को मंत्रालय स्थित शहरी विकास विभाग में संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बीजी पवार वसई विरार महानगर पालिका का आयुक्त बनाया गया है।

डीबी गावडे पर्यटन विभाग के नए निदेशक होंगे। डीबी हलदे रायगढ जिला परिषद के नए सीईओ होंगे वे अब तक संत रोहिदास चर्मउद्योग विकास निगम, मुंबई के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल रहे थे। इसके अलावा एचएस सोनावणे ठाणे जिला परिषद के सीईओ, डॉ अभिजीत चौधरी सांगली के जिलाधिकारी, कौस्तुभ दिवेगांवकर भूमिगत जल सर्वे विकास एजेंसी के निदेशक, डीआर टावरे सोलापुर मनपा आयुक्त और वीबी पवार कौशल्य विकास विभाग के संयुक्त सचिव पद की नई जिम्मेदारी दी गई है।  

 

Created On :   20 Feb 2019 12:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story