- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Administrator to be appointed in 12 thousand 668 gram panchayats of state
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के 12 हजार 668 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित, नियुक्त होंगे प्रशासक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते जुलाई से दिसंबर महीने के बीच प्रस्तावित राज्य की 12 हजार 668 ग्राम पंचायतों के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। गुरुवार को प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह जानकारी दी। मुश्रीफ ने कहा कि इस साल जुलाई से दिसंबर के बीच 12 हजार 668 ग्राम पंचायतों की अवधि खत्म हो रही है। इसलिए प्रदेश सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग से 12 हजार 668 ग्राम पंचायतों के चुनाव को टालने का आग्रह किया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित करने के बारे में अवगत कराया है।
मुश्रीफ ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश सरकार को बताया है कि आयोग के 17 मार्च 2020 के पत्र के अनुसार जुलाई से दिसंबर के बीच जिन ग्राम पंचायतों की अवधि खत्म हुई है, उन ग्राम पंचायतों के चुनाव को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। वहीं जिन ग्राम पंचायतों की पांच साल की अवधि पूरी हो चुकी है वहां पर वर्तमान कार्यकारिणी को बरकरार न रखते हुए प्रशासक नियुक्त किए जाएं। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग समय-समय पर परिस्थिति की समीक्षा करके आवश्यकता अनुसार प्रदेश सरकार से रायशुमारी कर चुनाव पर लगी रोक हटाने का फैसला लेगा।
मुश्रीफ ने कहा कि ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना पड़ता है। चुनाव मशीनरी पर काम का बोझ होता है। मतदान के लिए ईवीएम का सामूहिक इस्तेमाल होता। चुनाव प्रचार, सभा और सम्मेलन में भीड़ जुटने की संभावना रहती है। इसके अलावा ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी, प्रभागवार मतदाता सूची सहित चुनाव तैयारी के लिए काफी समय लगता है। ग्राम पंचायतों के चुनाव में जोखिम को देखते हुए अगले छह महीने में कोई चुनाव न कराने का आग्रह राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग से किया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दोनों सदनों में पारित हुआ ग्राम पंचायत संशोधन विधेयक- जनता सीधे नहीं चुन सकेगी सरपंच, अन्ना ने किया विरोध
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार : मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: हेडमास्टर ने बेच दिया स्कूल का भवन, ग्राम पंचायत कराना चाहती थी नीलाम
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्धा में धामनदी सूखने से 11 ग्राम पंचायतों ने जलापूर्ति की बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: बंजारा बस्तियों को ग्रामपंचायत में दिया जाएगा स्वतंत्र गट का दर्जा - सीएम