सीटें बढ़ाकर प्रवेश फिर शुरू हो एनएसयूआई ने रादुविवि के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की माँग

Admission resumed by increasing seats, NSUI demands memorandum to Vice Chancellor
सीटें बढ़ाकर प्रवेश फिर शुरू हो एनएसयूआई ने रादुविवि के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की माँग
सीटें बढ़ाकर प्रवेश फिर शुरू हो एनएसयूआई ने रादुविवि के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की माँग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अत्यधिक आवेदन वाले विषयों की सीटों में 25 फीसदी वृद्धि करके प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल पुन: शुरू किए जाने की माँग करते हुए एनएसयूआई ने कुलपति के नाम का ज्ञापन सोमवार को सहायक कुलसचिव को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में चरण बढ़ाकर छात्रों को राहत दी जा रही, जबकि रादुविवि में कई सीटों के खाली होने के बाद भी प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी गई। इसकी वजह से छात्र परेशान हो रहे हैं। इस मौके पर जिला महासचिव अदनान अंसारी, शाहनवाज अंसारी, प्रतीक गौतम, एजाज अंसारी, विशाल कोरी आदि मौजूद थे। 
बिना मैरिट सूची जारी किए लॉ कॉलेजों में हो रहे एडमिशन
विधि छात्रों ने सोमवार को रादुविवि के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर लॉ कॉलेजों में बिना मैरिट सूची जारी किए एडमिशन किए जाने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग के आदेशों की अनदेखी किए जाने से विधि संकाय के छात्र लगातार परेशान हो रहे हैं। इस मौके पर विधि छात्र अंकुश चौधरी, आकाश तिवारी आदि मौजूद थे।
 

Created On :   13 Oct 2020 9:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story