- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईवे पर ढाबे में बिक रहा था...
हाईवे पर ढाबे में बिक रहा था मिलावटी डीजल-पेट्रोल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में रामपुर हाईवे पर स्थित एक ढाबे की आड़ में मिलावटी पेट्रोल-डीजल बेचने के गोरखधंधे का खुलासा पुलिस ने किया है। बीती रात क्राइम ब्रंाच व पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए माँ शादरा ढाबा में छापा मारा और ढाबे के पीछे पड़ी खाली जमीन पर करीब 15 हजार लीटर डीजल, 45 सौ लीटर कैरोसीन, 4 हजार लीटर पेट्रोल, 25 खाली ड्रम, 3 टंकी और पेट्रोल-डीजल निकालने वालीं 5 मशीनें जब्त की। कार्रवाई के दौरान कैरोसीन में मिलावट कर डीजल-पेट्रोल बनाने का कैमिकल बरामद कर पुलिस ने ढाबे के संचालक सहित 3 को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रात 2 बजे के करीब क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हाईवे पर स्थित माँ शारदा ढाबा में छापा मारा और मौके पर ढाबा संचालक मनीष सोनी भेड़ाघाट, श्रीकांत यादव रीवा व लोकराम पटैल हिनौता भेड़ाघाट को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि लंबे समय से यहाँ कैरोसीन में कैमिकल मिलाकर नकली डीजल-पेट्रोल बनाने का कारोबार संचालित हो रहा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके पर बड़ी मात्रा में सामग्री वाहन व कैरोसीन आदि जब्त कर मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी सिहोरा श्रीमती भावना मरावी, टीआई पूजा पटैल, एसआई सतीश तिवारी, पुष्कर मिश्रा, समर सिंह, भरत अवस्थी खाद्य एवं नापतोल विभाग व क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद थी।
ढाबे में खड़े टैंकर जब्त- छापे के दौरान ढाबे में टैंकर क्रमांक एमपी 20 जीए 6691, एमपी 21 जी 0882, एमपी 19 ए 2293, एमपी 20 बीए 4337 खड़े हुए मिले, जिनमें ईंधन भरा हुआ था, साथ ही टैंकर से ईंधन निकालने के काम में आने वालीं मशीनें भी रखी हुर्ई थीं। इन सभी टैंकरों व मशीनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
ट्टडिपो से पेट्रोल-डीजल भरकर कटनी की ओर जाने वाले टैंकरों से ईंधन चोरी करने व मिलावट कर इन्हें सस्ते दामों पर बेचे जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में सामान व टैंकर आदि जब्त किये हैं।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Created On :   18 May 2020 2:43 PM IST