- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Advance bail application of accused in adulteration offense dismissed from High Court
दैनिक भास्कर हिंदी: मिलावटी अपराध में आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी हाईकोर्ट से खारिज

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।दूसरी कंपनियों के नाम से तेल की रिपैकिंग करने के आरोपी को हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत का लाभ देने से इंकार कर दिया है। जस्टिस राजीव कुमार दुबे की एकलपीठ ने मिलावट व धोखाधड़ी से संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मामले में जांच फिलहाल जारी है और उसमें आरोपी से पूछताछ होना बाकी है। ऐसे में उसे अग्रिम जमानत का लाभ देना अनुचित होगा।
यह जमानत अर्जी नरसिंहपुर के करेली निवासी स्वरूप चंद्र जैन की ओर से दायर की गई थी। उसके खिलाफ नरसिंहपुर के करेली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और मिलावट से संबंधित मामला दर्ज किया है। 28 जुलाई 2019 को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी की करेली के सुभाष वार्ड में स्थित आशु इंडस्ट्रीज पर छापा मारा था। वहां पर पाया गया कि स्वरूप चंद्र को दो कंपनियों के सोया तेल की रिपैकिंग का लाईसेंस मिला था, लेकिन उसकी फैक्ट्री में अवैध तरीके से दूसरी बड़ी कंपनियों के रिफाईन्ड सोया तेल के नाम से रिपैकिंग की जा रही थी। टीम ने फैक्ट्री से सोयाबीन और पैकिंग में इस्तेमाल की जा रही सामग्री जब्त की करके प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने आरोपी ने यह अग्रिम जमानत अर्जी हाईकोर्ट में दायर की थी। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ज्योतिषी ने आरोपी के खिलाफ जुटाए गए सबूतों का ब्यौरा पेश किया। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपों को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की अर्जी खारिज कर दी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर