- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बनेगा एडवेंचर पार्क,स्थानीय लोगों...
बनेगा एडवेंचर पार्क,स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार-केदार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पशुसंवर्धन, दुग्ध व्यवसाय विकास, क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने कहा कि, श्री क्षेत्र आदासा तीर्थक्षेत्र में हर साल लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। भक्तों को सभी सुविधाएं मिलें, इसलिए तीर्थ क्षेत्र का विकास जरूरी है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां एडवेंचर पार्क का निर्माण किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री क्षेत्र आदासा तीर्थक्षेत्र विकास के बारे में द विदर्भ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के कार्यालय में हुए प्रेजेंटेशन के दौरान मंत्री श्री केदार बोल रहे थे। बैठक में सहायक वनसंरक्षक पालवे, एनएमआरडीए अधीक्षक अभियंता लीना उपाध्ये, वास्तुविशारद भिवगड़े, सामाजिक वनीकरण विभाग व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
केदार ने कहा कि, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। इसके लिए विविध प्रकल्प बनाए जाएंगे। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। विविध पर्यटन योजना चलाई जाएगी। यहां पर्यटन विकास के लिए निधि का प्रावधान किया गया है। विकास कार्य को गति देने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रारंभ में मनीष भारद्वाज ने प्रेजंेटेशन के माध्यम से जानकारी दी। इस क्षेत्र में भव्य कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। भीतर के परिसर में फुटबॉल, हॉर्स राइडिंग, 55 हेक्टेयर जमीन वन्यजीवांे के लिए रखी जाएगी। सौर ऊर्जा पर चलने वाली नाव यहां तैयार की जाएगी। स्काय साइकिल, मलखंब व जिम्नास्टिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पेटी जू, एयरो स्पोर्ट्स विदेश में प्रसिद्ध हैं। वह भी यहां लाने का प्रयास है।
Created On :   10 April 2022 6:35 PM IST