महाविद्यालयों के खाली पद भरेंगे दो सप्ताह में जारी होगा विज्ञापन

Advertisement will be released in two weeks to fill the vacant posts of colleges
महाविद्यालयों के खाली पद भरेंगे दो सप्ताह में जारी होगा विज्ञापन
महाविद्यालयों के खाली पद भरेंगे दो सप्ताह में जारी होगा विज्ञापन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के सभी 12 गैर कृषि विश्वविद्यालयों समेत तीन डीम्ड विश्वविद्यालयों में वर्षों से खाली पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है। अगले दो सप्ताह में शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जाएंगे। गुरुवार को मुंबई स्थित राज्यपाल कार्यालय में कुलगुरुओं की संयुक्त बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री उदय सावंत ने यह घोषणा की। इसमें नागपुर विवि कुलगुरु डाॅ. सिद्धार्थ विनायक काणे भी शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद एक बार फिर अभ्यर्थियों में उम्मीद जागी है। 

राज्य सरकार ने पिछले वर्ष विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों में से 80 प्रतिशित पद भरने को मंजूरी दी थी। राज्य के विविध विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों के कुल 2534 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 1166 पद रिक्त हैं। इनमें से कुल 659 पदों पर भर्ती को हरी झंडी दी गई है। विश्वविद्यालयों में रोस्टर पूर्ण ना होने से यह प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो सकी है। अब लंबे समय बाद एक बार फिर पदभर्ती की सुगबुगाहट शुरू हुई है। पदभर्ती प्रक्रिया के तहत नागपुर विश्वविद्यालय में कुल 92 पद भरे जाऐंगे। नागपुर विश्वविद्यालय के अलावा अमरावती विश्वविद्यालय में 13, गोंडवाना विश्वविद्यालय में 11 और कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक में 12 प्राध्यापकों की भर्ती करने की स्वीकृति मिली है।

Created On :   7 Feb 2020 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story