- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- युवती और उसकी मां पर चाकू से हमलाकर...
युवती और उसकी मां पर चाकू से हमलाकर सिरफिरे युवक ने स्वयं का गला रेंता
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलोकीनगर मेें रविवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक सिरफिरे युवक ने अपनी परिचित युवती पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई युवती की मां पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे युवक को आसपास के लोगों ने पकड़ा तो उसने स्वयं का भी गला रेंत लिया। चाकू के हमले में मां-बेटी और आरोपी युवक तीनों की हालत गंभीर है। सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि त्रिलोकीनगर निवासी 22 वर्षीय युवती और सिंगोड़ी निवासी 23 वर्षीय संकित के बीच दोस्ती थी। युवती पुणे में एमबीए कर रही है और युवक आगरा के एग्रीकल्चर कॉलेज में पढ़ रहा है। पुणे जाने के बाद युवती ने संकित से बात करना कम कर दी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो रहा था। रविवार शाम संकित त्रिलोकीनगर युवती के घर पहुंचा और विवाद करते हुए उसने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। बेटी की चीख सुन उसे बचाने आई मां पर भी संकित ने वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी संकित ने स्वयं का गला भी रेंत लिया है। तीनों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
भाग रहे आरोपी को पड़ोसियों ने दबोचा-
थाना प्रभारी टीडी धार्वे ने बताया कि मां-बेटी पर हमला कर आरोपी संकित भागने का प्रयास कर रहा था। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और संकित को पकड़ लिया। इस बीच आरोपी ने स्वयं का गला रेत लिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है।
Created On :   16 Jan 2022 10:28 PM IST