बिजली के बाद पानी बिल का मुद्दा गरमाने लगा, 40 घरों के काटे कनेक्शन, लोगों ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

After electricity, the issue of water bill started to heat up
बिजली के बाद पानी बिल का मुद्दा गरमाने लगा, 40 घरों के काटे कनेक्शन, लोगों ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी
बिजली के बाद पानी बिल का मुद्दा गरमाने लगा, 40 घरों के काटे कनेक्शन, लोगों ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली बिल का मुद्दा अभी गर्म ही है कि पानी के बिल को भी लेकर तकरार सामने आने लगी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवारी जोन में करीब 40 घरों के नल कनेक्शन काट दिए गए हैं। इनमें से एक ऐसी महिला के घर के भी नल कनेक्शन काटे गए हैं, जिसने आधा बिल भर दिया है।  

स्थानीय लोगों में गुस्सा

स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में पहले से ही काम-धंधे बंद हैं। ऊपर से पानी का भारी-भरकम बिल। परेशानी यह है कि ओसीडब्ल्यू के अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं। जानकारी मांगने पर सहयोग नहीं कर रहे।  

आधा बिल भरने वालों के कनेक्शन नहीं काटे जाएं

बिजली बिल की तरह किस्तों में भरने की सुविधा दें 

पूर्व पार्षद अरुण डवरे ने  मनपा जलप्रदाय विभाग के कार्यकारी अभियंता को निवेदन देकर आेसीडब्ल्यू की कार्रवाई तुरंत रोकने की मांग की है। साथ ही, कहा कि अगर कार्रवाई नहीं रोकी गई, तो हम सड़क पर उतरेंगे। प्रतिनिधिमंडल में योगेश पेठे, निखिल सोनी, दिलीप चांदेवार, राजेश महल्ले, संजय बनसिंगे, वसंत राऊत आदि शामिल थे। 

बिजली बिल माफ या कम करें

ऊर्जामंत्री ने 100 यूनिट तक फ्री बिजली बिल देने का आश्वासन दिया था। आश्वासन की पूर्तता कर 100 यूनिट माफ किया हुआ संशोधित बिल देने की मांग कर्नलबाग के नागरिकाें ने की है। नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने महावितरण के कार्यकारी अभियंता समीर टेकाड़े को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में राहुल डंभारे, चंद्रकांत नाईक, बालाजी इंगोले, बालू हाड़के, श्याम हजारे, बबन बूलकुंडे आदि का समावेश रहा।

Created On :   3 July 2020 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story