- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेबीज की जांच कर छोड़ी लोमड़ी, सूखे...
रेबीज की जांच कर छोड़ी लोमड़ी, सूखे कुएं में गिरने पर किया था टीटीसी ने रेस्क्यू
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लगभग एक महीने ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में रखी लोमड़ी को गुरुवार की दोपहर में गोरेवाड़ा परिसर में छोड़ा गया। हालांकि छोड़ने से पहले लोमडी की रेबीज टेस्ट किया गया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। नवंबर और दिसंबर महीने में मेलघाट के जंगल में रैबीज से ग्रस्त भेड़ियों के कारण यह बीमारी वन्यजीवों में फैल रही थी। नागपुर के टीटीसी में लाई गई लोमड़ी का रेबीज टेस्ट करना जरूरी था। उपवनसंरक्षक भारतसिंह हाडा के मार्गदर्शन व वन्यजीव सल्लाहकार मंडल के सदस्य कुंदन हाथे के नेतृत्व में लोमड़ी को छोड़ा गया। गोरेवाड़ा के डीए प्रमोद पंचभाई, आरएफओ अभिलाषा सोनटक्के, सौरभ सुखदेवे आदि उपस्थित थे। दिसंबर महीने में गोरेवाड़ा परिसर में वलनी गांव में सूखे कुएं में एक लोमड़ी गिरने की खबर टीटीसी को मिली थी। रेस्क्यू करते हुए उसे नागपुर के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में लाया गया था।
Created On :   8 Jan 2022 6:14 PM IST