एमएनएस की चेतावनी के बाद टी सीरीज ने हटाया पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना

After MNS warning, T series removed Pakistani singers song
एमएनएस की चेतावनी के बाद टी सीरीज ने हटाया पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना
एमएनएस की चेतावनी के बाद टी सीरीज ने हटाया पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे की चेतावनी के बाद टी-सीरीज कंपनी ने पाकिस्तान के गायक आतिफ असलम के गाने को अपने यू टयूब चैनल से हटा लिया है। बुधवार को टी सीरीज ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और मनसे चित्रपट कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर से माफी मांगी है। मनसे को लिखे पत्र में टी सीरीज कंपनी के प्रबंधन ने कहा कि गायक आतिफ असलम द्वारा गाए हुए गाने को यू टयूब चैनल पर रिलीज करना चूक थी। इसके लिए हम माफी मांगते हैं।

टी सीरीज ने अपने यू टयूब चैनल से गायक असलम के गाने "किन्ना सोना.." को हटा दिया है। टी सीरीज की ओर से आगे से पाकिस्तान के किसी कलाकार की कभी मदद नहीं की जाएगी। मनसे चित्रपट सेना के अध्यक्ष खोपकर ने कहा कि टी सीरीज ने 24 घंटे के भीतर माफी मांगी है। साथ ही असलम के गाने को अपने यू टयूब चैनल से हटा लिया है। खोपकर ने कहा कि मैं दूसरे प्रोड्यूसर से भी कहता हूं कि वे पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में लाने का विचार भी न करे। इससे पहले खोपकर ने टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार को असलम के गाने को यू टयूब से हटाने को चेतावनी दी थी।

 

Created On :   24 Jun 2020 1:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story