खेतों में पहुंचकर विधायक ने किया फसलों का निरीक्षण

After reaching the fields, the MLA inspected the crops
खेतों में पहुंचकर विधायक ने किया फसलों का निरीक्षण
भंडारा खेतों में पहुंचकर विधायक ने किया फसलों का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, भंडारा। विधायक राजू कारेमोरे ने शनिवार, 16 अक्टूबर को तहसील के ग्राम हरदोली झं. में स्थित पेंच प्रकल्प के कार्यालय को भेंट देकर क्षेत्र के दहेगांव मायनर व हरदोली मायनर का पानी परिसर के किसानों को 6 दिनों में पूर्ण रूप से देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विधायक कारेमोरे ने तहसील के पिंपलगांव, मांडेसर, खुटसावरी, हरदोली, दहेगांव व पारडी के खेत परिसर में जाकर जाकर लगी फसल का निरीक्षण किया। इस समय विधायक राजू कारेमोरे के साथ पेंच प्रकल्प के कांद्री उपविभागीय कार्यालय के अधिकारी हावरे, रांकापा तहसील अध्यक्ष सदाशिव ढेंगे, अभियंता हरदोली गोस्वामी, आंधलगांव अभियंता मेश्राम आदि उपस्थित थे। साथ ही किसान सुशांत लिल्हारे, राधेश्याम गाढवे, हरिराम निमकर, सुनील चवले, नवनात गायधने, भारत रंगारी, मोरेश्वर झंझाड, सेवक झंझाड व अन्य किसानों सहित पानी वितरण समिति के अध्यक्ष तथा दहेगांव मायनर के किसान व हरदोली मायनर के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   18 Oct 2021 2:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story