- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- ये कैसा अनशन ! सैंडविच, मिठाई दिखी...
ये कैसा अनशन ! सैंडविच, मिठाई दिखी तो टूट पड़े BJP विधायक , VIDEO वायरल
डिजिटल डेस्क, पुणे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरूवार को किए देशव्यापी अनशन में विधायक भीमराव तापकीर और बाला भेगड़े भी शामिल हुए। लेकिन एक बैठक में सामने सैंडविच, मिठाई और वेफर्स देखकर दोनों अपना अनशन भूल गए और दोनो ने भर पेट नाश्ता किया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेस के कारण अधिवेशन का समय बर्बाद हुआ। यह आरोप लगाते हुए भाजपा के सांसद और विधायकों ने गुरूवार को पूरे देश में एक दिन का अनशन किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।
विधायक तापकीर, भेगड़े का वीडियो वायरल
बालगंधर्व रंगमंदिर के सामाने भाजपा के नेता बैठे हुए थे। शुरू में विधायक भेगड़े और तापकीर भी मौजूद थे। कुछ देर बाद दोनों जलयुक्त शिवार और खरीफ नियोजन की बैठक के लिए विधानभवन रवाना हुए। बैठक में सभी को नाश्ता दिया गया था। जिसमें सैंडविच, वेफर्स और बर्फी शामिल थी। सामने आई हुई डिश देखकर भेगड़े और तापकीर अनशन भूल गए और दोनों ने भर पेट नाश्ता किया। दोनो को याद नहीं रहा कि बीजेपी ने अनशन की घोषणा की थी। कुछ ही देर बाद इसका वीडियो वायरल हो गया। उसके बाद दोनों से पूछा गया, तब दोनों ने कहा कि सुबह से कुछ नहीं खाया था। हालांकि इसके बाद भाजपा का अनशन मजाक बनता दिखा।
Created On :   12 April 2018 7:51 PM IST