- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुनर्वास के बाद ही टूटेगा गणेश...
पुनर्वास के बाद ही टूटेगा गणेश टेकड़ी के सामने वाला उड़ानपुल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेश टेकड़ी पुल के दुकानदारों का पुनर्वसन करने के बाद ही पुल को तोड़ा जाएगा, मनपा की आसमभा में इस खास निर्णय नहीं हुआ और विषय अगली सभा तक के लिए टल गया। आमसभा में गणेश टेकड़ी के सामने वाला उड़ानपुल का प्रस्ताव रखा गया था। मेट्रो द्वारा बनाए जाने वाले संकुल में दुकानदारों का पुनर्वसन किया जाएगा। इस पर विपक्ष के नगरसेवक ने विरोध दर्ज करवाया। सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी ने महात्मा फुले मार्केट की बिल्डिंग की जगह व टेकड़ी पुल की जगह के प्रस्ताव को मंजूर करने के लिए कहा, जिसे महापौर ने मंजूर कर दिया।
हेरिटेज वॉक के लिए मेट्रो को जगह मंजूर
संतरानगरी में मेट्रो रेल प्रकल्प के लिए मनपा की द्वारा जगह दी जा रही है और बहुत सी जगह भूमि का रिजर्वेशन बदला जा रहा है, लेकिन कुछ जगह वैसा ही बना हुआ है। इसको लेकर विपक्ष ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि आरक्षण बदलने के बाद ही भूमि का आवंटन किया जाए। विपक्ष के विरोध के बावजूद सत्तापक्ष नेता की सूचना पर महापौर हेरिटेज वॉक को मेट्रो में जगह के लिए मंजूरी दे दी। यह विषय मनपा की आसमभा में रखा गया था।
लेखा-जोखा तैयार किया जाए
मनपा को मेट्रो रेल प्रकल्प 5 फीसदी की हिस्सेदारी के हिसाब से 450 करोड़ रुपए देना है। मनपा द्वारा मेट्रो को जगह देने की वजह से मेट्रो को रुपए नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं स्थायी समिति सभापति विक्की कुकरेजा ने कहा कि मनपा द्वारा मेट्रो को कितने करोड़ की जगह दी जा चुकी है, यह पता करना होगा, क्योंकि मेट्रो द्वारा थोड़े-थोड़े कर जगह मांगी जा रही है। इसलिए उनके द्वारा ली जाने वाली जमीन का एक बार लेखा-जोखा बनाकर तैयार किया जाए, जिससे मालूम हो जाएगा कि हमारे द्वारा उनको जगह दी जाने वाली जमीन की कीमत क्या है। साथ ही यदि जगह का कमर्शियल उपयोग किया जाएगा तो उसकी 50 फीसदी मनपा को मिले।
इतना ही नहीं, कुकरेजा ने यहां स्पष्ट किया कि इस हिसाब के लिए एस्ट्रो अकाउंट खोला जाए ना कि बुक एडजस्टमेंट किया जाए। मेट्रो को दी जाने वाली भूमि की कीमत वर्तमान के रेडीरेक्नर के हिसाब से ली जाएगी। मेट्रो को हेरिटेज वॉक के लिए जीरोमाइल के पास दी जाने वाली जगह की कीमत रेडीरेकनर के हिसाब से 14.88 करोड़ है। इस जगह के प्रस्ताव को मंजूरी की चर्चा के दौरान नगरसेवक गुड़धे ने आरक्षण में बदलाव के बिना मेट्रो को जगह देने का विरोध किया। कॉटन मार्केट व महात्मा फुले मार्केट पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि शहीद मैदान की जगह को बदला ना जाए। इस पर सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी ने कहा कि शहीद मैदान अपनी जगह पर ही रहेगा।

Created On :   21 April 2018 2:42 PM IST