ढाई साल बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 7 नवंबर को दिल्ली में बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा की लगभग ढाई साल के बाद अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में 7 नवंबर 2021 को होने जा रही हैं। बैठक में उत्तरप्रदेश, गोवा सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा 7 अक्टूबर को नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा के बाद यह पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति (एनईसी) के सदस्यों को एक पत्र में बैठक के बारे में सूचित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने लिखा है कि भाजपा एनईसी जनवरी 2019 के बाद पार्टी की प्रमुख निर्णय लेने वाली संस्था एनईसी की बैठक रविवार को निर्दारित की गई है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सुबह 9.30 से शुरु होगी और दोपहर 4.30 बजे समाप्त होगी। यहां के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्घाटन भाषण से शुरु होगी और प्रधानमंत्री के भाषण से बैठक का समापन होगा।
बैठक के एजेंडे के बारे में सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति का संबोधन, एक शोक प्रस्ताव, आगामी विधानसभा चुनावों पर च र्चा और अन्य मौजूदा मुद्दों पर संकल्प और चर्चा है। बैठक में पार्टी के करीब 300 नेता उपस्थित रहेंगे। सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एकसाथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय से जुड जायेंगे। इस तरह से बैठक का स्वरुप ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन रहेगा। बता दें कि भाजपा ने यूपी, गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की जोरशोर तैयारी शुरु कर दी है। पार्टी के आला नेता सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए इन राज्यों में सभाएं ले रहे है। ऐसे में रविवार को होने वाली बैठक चुनावी तैयारियों के मद्देनजर काफी अहम मानी जा रही है
Created On :   3 Nov 2021 9:20 PM IST