दो दिन बाद नप कर्मचारियों का बेमियादी अनशन खत्म, मुख्याधिकारी ने की मांगें मंजूर

After two days, the indefinite fast of NP employees ended
दो दिन बाद नप कर्मचारियों का बेमियादी अनशन खत्म, मुख्याधिकारी ने की मांगें मंजूर
वर्धा दो दिन बाद नप कर्मचारियों का बेमियादी अनशन खत्म, मुख्याधिकारी ने की मांगें मंजूर

डिजिटल डेस्क, वर्धा। नगर परिषद कर्मचारियों की प्रलंबित मांगों के लिए सोमवार 25 अप्रैल से शुरू बेमियादी अनशन नप मुख्याधिकारी राजेश भगत ने मांगों को मंजूर करने के बाद अनशकर्ताओं ने दो दिन के बाद 26 अप्रैल की रात 8 बजे अनशन वापस लिया। बता दें कि, नगर परिषद कर्मचारियों की विविध मांगों के लिए 2 मार्च 2022 को किए गए बेमियादी आंदोलन के दौरान 3 मार्च को मुख्याधिकारी राजेश भगत ने लिखित आश्वासन देते हुए नप कर्मचारियों की मांगों को 30 अप्रैल तक पूरा करने का आश्वासन दिया था। परंतु आश्वासन की अवधि समाप्त होने पर कर्मचारियों की मांगों पर किसी प्रकार की हलचल नहीं होने के कारण 25 अप्रैल से वर्धा नप कर्मचारी संवर्ग समिति के पदाधिकारियों द्वारा बेमियादी अनशन मुख्याधिकारी कक्ष के सामने शुरू किया गया था। दो दिन से चलेे अनशन के बाद मंगलवार 26 अप्रैल की रात 8 बजे नप मुख्याधिकारी राजेश भगत ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशकर्ताओं के साथ चर्चा की और मांगों को मान्य किया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया सव्वा दो करोड़ का धनादेश तैयार करने के बाद ही संगठन के प्रमुख दीपक रोडे, अध्यक्ष रवींद्र जगताप और महाराष्ट्र राज्य सफाई कामगार संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश मोगरे को जूस पिलाने के बाद बेमियादी अनशन पीछे लिया गया। इस दौरान अशोक ठाकुर, सुजित भोसले, चेतन कहाते, विशाल सोमवंशी, निखिल लोहवे, स्वपनील खंडारे, चंदन महात्वाने, अवेश शेख, प्रमोद मतेलकर, महेश नकवे, योगेश नरपांडे, उमेश समुद्रे, रामप्रकाश लेद्रे समेत नप कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   28 April 2022 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story