कोरोना से जीतकर लौटे उसके पत्नी-पत्नि पर फूल बरसाकर और तालियां बजाकर किया अस्पताल से विदा

After winning from Corona, he returned from the hospital by showering flowers and clapping on his wife and wife
कोरोना से जीतकर लौटे उसके पत्नी-पत्नि पर फूल बरसाकर और तालियां बजाकर किया अस्पताल से विदा
कोरोना से जीतकर लौटे उसके पत्नी-पत्नि पर फूल बरसाकर और तालियां बजाकर किया अस्पताल से विदा


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिस कोराना वायरस के सामने किसनलाल दो दिन भी नहीं टिक सका और हार गया उसी कोरोना से उसके बहन बहनोई ने 20 दिन तक न सिर्फ सीधे युद्ध लड़ा बल्कि उसे परास्त कर मंगलवार को अपने घर का रास्ता भी तय किया। उनकी विजय का जश्न भी खूब मना। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज होकर बाहर आते ही उन पर ड्रोन से फूलों की वर्षा की गई। प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों, डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टॉफ ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। दोनों को अब 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहना होगा।  
कोरोना से मृतक किसनलाल की माल्हनवाड़ा निवासी बहन शीलता और बहनोई जितेंद्र उइके को 9 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। 25 अप्रैल को उनकी पहली नेगेटिव रिपोर्ट आई। प्रोटोकाल के तहत दूसरा सेंपल फिर जांच के लिए भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त हुई। नेगेटिव रिपोर्ट आते ही जिला अस्पताल समेत सब तरफ खुशी व राहत भरी लहर दौड़ पड़ी।
रमेश की जांच रिपोर्ट तीसरी बार पॉजीटिव, 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई:
मृतक किसनलाल के बहन बहनोई तो मंंगलवार को घर लौट गए, लेकिन उसके पिता रमेश इवनाती को अभी और अस्पताल में रहना होगा। मंंगलवार को आई सात जांच रिपोर्ट में से 6 नेगेटिव निकली है। जबकि रमेश की रिपोर्ट फिर पॉजीटिव प्राप्त हुई है। रमेश की यह तीसरी जांच थी। सबसे पहले 8 अपै्रल को रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, इसके बाद 25 अप्रैल को और मंगलवार को फिर रिपोर्ट पॉजिटिव ही प्राप्त हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक रमेश की हालत ठीक है, लेकिन रिपोर्ट बार-बार पॉजीटिव ही आना चिंता का विषय है।
इधर क्वारेंटाइन सेंटर कन्या शिक्षा परिसर से 21 को घर भेजा:
किसन के बहन बहनोई की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए 21 लोगों को 10 अप्रैल से कन्या शिक्षा परिसर में क्वारेंटाइन किया गया था। मंगलवार को मृतक किसन की बहन शीलता और जीजा जितेंद्र की घर वापसी के साथ ही कन्या शिक्षा परिसर में क्वारेंटाइन किए गए सभी 21 लोगों को भी घर भेज दिया गया है। उन्हें 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहना होगा। सीएससी पिंडरईकला की टीम हर दिन उनके घर जाकर जांच करेगी।

Created On :   28 April 2020 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story