- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इन 4 गांवों का कायापलट करने में...
इन 4 गांवों का कायापलट करने में जुटीं एजेंसिया, 5 मई तक पूरा करना है टारगेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्राम स्वराज योजना के तहत चयनित नागपुर जिले के चार गांवों का कायापलट करने के लिए केेंद्र व राज्य की एजेंसियां काम पर जुट गई हैं। केंद्र सरकार के उपसचिव व निदेशक स्तर के अधिकारी पूरे कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। इन चार गांवों में लोगों के निजी विकास पर जोर दिया जा रहा है। 18 साल के सभी ग्रामवासियों का बैंक खाता खोलने से लेकर बेरोजगारों को मनरेगा के तहत काम देना शामिल है। सभी घरों में गैस कनेक्शन देकर इन गांवों को धुआं मुक्त भी करना है।
चुस्त-दुरुस्त करने की पहल
केंद्र सरकार ने नागपुर जिले के गोवरगोंडी (नरखेड़), रामपुरी (सावनेर), सिहाेरा (पारशिवनी) व धुरखेड़ा (उरमेड) का चयन किया है। इन गांवों को धुआं मुक्त करने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकारी की योजनाआें का लाभ ग्रामवासियों को देना है। ग्रामवासियों तक लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी केंद्र व राज्य की एजेंसियों को दी गई है। 5 मई तक लक्ष्य की पूर्ति करना है।
बीमा के लिए खुलने लगे खाते
जिला अग्रणी बैंक की अगुवाई में बैंकों द्वारा ग्रामवासियों के जनधन योजना के तहत बैंक खाते खोलने का काम शुरू हो गया है। जिनके खाते खुलेंगे, उनका बीमा भी कराया जाएगा।
गैस कनेक्शन भी देना शुरू
उज्ज्वला योजना के तहत महज 1600 रुपए में गैस कनेक्शन देकर इन गांवों को धुआं मुक्त करना है। गैस कनेक्शन देने की शुरुआत हो गई है।
तैयार हो रही बेरोजगारों की सूची
मनरेगा के तहत बेरोजगारों को काम दिया जाएगा। इसके लिए संबंधितों की सूची तैयार की जा रही है। किसानों व गरीबों के लिए आनेवाला अनुदान भी संबंधितों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गई है।
कलेक्टर करेंगे समीक्षा
जिलाधीश अश्विन मुद्गल इन चार गांवों में जारी कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस संबंध में शीघ्र ही जिलाधीश कार्यालय में बैठक लेकर अधिकारियों से यहां जारी काम की जानकारी ली जाएगी। बैठक की तारीख शीघ्र ही तय होगी आैर संबंधित अधिकारियों काे कामकाज का ब्यौरा पेश करना होगा।
Created On :   26 April 2018 3:30 PM IST