जारी है पीएमसी बैंक के खाताधारकों का प्रदर्शन

Agitation continues of the account holders of PMC Bank
जारी है पीएमसी बैंक के खाताधारकों का प्रदर्शन
जारी है पीएमसी बैंक के खाताधारकों का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भारी संख्या में आजाद मैदान में जुड़े पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने आरबीआई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए। नाराज खाताधारक मंत्रालय और भाजपा कार्यालय का घेराव करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी और आजाद मैदान में ही रोक दिया। पीएमसी बैंक के सैकड़ों खाताधारक बुधवार को केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुंबई स्थित ऑफिस के बाहर भी जमा हुए। खाताधारक आरबीआई से इस बात का लिखित आश्वासन चाहते थे कि घोटाले में घिरी बैंक में रखे उनके पैसे सुरक्षित हैं। खाताधारकों की मांग थी कि पीएमसी बैंक का जल्द पुनर्गठन किया जाना चाहिए या इसका विलय किसी और बैंक में कर देना चाहिए। साथ ही बैंक के कामकाज पर लगी रोक हटाई जानी चाहिए। आजाद मैदान पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों खाताधाकर आरबीआई चोर है के नारे लगा रहे थे। खाताधारक दीप्ती सिंह ने कहा कि अब तक सरकार हमें चुनाव तक इंतजार करने को कह रही थी। अब चुनाव और दीपावली दोनों बीत गए हैं। हमारा धैर्य जवाब दे रहा है। हम मामले में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और आरबीआई से ठोस आश्वासन चाहते हैं।

बैंक में सवा करोड़, पर खाने के लिए पैसे नहीं

इसी तरह एक और खाताधारक सुमन चौहान ने कहा कि हमारी सारी जिंदगी की कमाई बैंक खाते में फंसी हुई है। बैंक में सवा करोड़ रुपए हैं लेकिन मेरे पास खाने और बच्चों की स्कूल फीस देने के भी पैसे नहीं हैं। बता दें कि 4355 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद आरबीआई ने पीएमसी बैंक के कामकाज पर छह महीने की रोक लगा दी है और खाताधारकों को इस दौरान सिर्फ 40 हजार रुपए निकालने की छूट दी गई है।   
 

Created On :   30 Oct 2019 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story