- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आंदोलनकारी एसटी चालक की दिल का दौरा...
आंदोलनकारी एसटी चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत
By - Bhaskar Hindi |8 Jan 2022 12:40 PM IST
रामटेक आंदोलनकारी एसटी चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत
डिजिटल डेस्क, रामटेक। एसटी डिपो में बतौर चालक कार्यरत किशोर गोविंद तराले (56) की हृदयाघात से शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे मौत हो गई। आंदोलनस्थल से 100 फीट की दूरी पर स्थित एक बैंक के एटीएम के सामने घटना हुई। एसटी कर्मचारियों की बकाया राशि उनके बैंक खाते में जमा होने के संदेश के बाद किशोर एटीएम से राशि निकालने गया था। वह एटीएम से बाहर आया ही था कि उसे हृदयाघात का तीव्र झटका लगा। सहयोगी कर्मियों ने बताया कि एटीएम के गार्ड और कर्मियों ने गांधी वार्ड रामटेक निवासी किशोर को आॅटो से स्थानीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृृृृत घोषित कर दिया। शवविच्छेदन के बाद उसका मृृृृृतदेह परिजनों के हवाले किया जाएगा।सहयोगियों ने बताया कि पिछले 60 दिन से लगातार कर्मियों का काम बंद और गत कुछ दिनों से ‘दुखवटा’ शोक आंदोलन चल रहा है। शासन द्वारा कर्मियों पर नौकरी खोने की चेतावनी देकर भारी दबाव बनाया गया है, जिससे आंदोलनकारी एसटी कर्मी चिंतित है। किशोर तराले को सेवानिवृृृत्ति के लिए केवल डेढ़ साल बचे थे। नौकरी के अंतिम चरण में नौकरी जाने के खतरे से काफी परेशान था। वह आर्थिक संकट से भी जूझ रहा था। किशोर की मौत से संतप्त आंदोलनकारी कर्मियों ने शुक्रवार की रात भाजपा नेता डा. राजेश ठाकरे के नेतृृृृत्व में रामटेक पुलिस स्टेशन में एसडीपीओ राजेंद्र चौहान को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने परिवहन मंत्री अनिल परब को आंदोलनकारी कर्मियों की मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए उन पर सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करने की मांग रामटेक पुलिस से की।
Created On :   8 Jan 2022 6:09 PM IST
Next Story