माफसू व इजराइली पर्यटन विभाग में करार, विद्यार्थी केंद्रित साझा उपक्रम चलाएंगे

Agreement between Maafsu and Israel Tourism Department
माफसू व इजराइली पर्यटन विभाग में करार, विद्यार्थी केंद्रित साझा उपक्रम चलाएंगे
नागपुर माफसू व इजराइली पर्यटन विभाग में करार, विद्यार्थी केंद्रित साझा उपक्रम चलाएंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के सेमिनरी हिल्स स्थित महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय और इजराइल के पर्यटन मंत्रालय के बीच गुरुवार को नागपुर में करार हुआ। दोनों पक्ष मिल कर विद्यार्थी केंद्रित साझा उपक्रम चलाएंगे, जिसमें रिसर्च, उद्योजकता और नवाचार जैसे क्षेत्रों में कार्य किए जाएंगे। इजराइल पर्यटन मंत्रालय के भारतीय क्षेत्र निदेशक सामी याहिया और माफसू विश्वविद्यालय के कुलसचिव सचिन कलंत्रे के बीच करार पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान माफसु कुलगुरु डॉ. आशीष पातुरकर, गोवर्धन इको विलेज के सीईओ तपेश्वर वैद्य, एग्जीक्यूटिव काउंसिल सदस्य व जिप पशुपालन समिति अध्यक्ष  डॉ. एन. वी. कुरकुरे, रिसर्च डायरेक्टर डॉ. ए. यू. बिकाने, डायरेक्टर एक्सेंशन एजुकेशन डॉ. एस. के. साहतपुत्रे व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश जावले और आभार प्रदर्शन डॉ. प्रग्ण्य ताकसांडे ने किया।

Created On :   27 May 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story