- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छिंदवाड़ा में कृषि मंत्री गौरीशंकर...
छिंदवाड़ा में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने फहराया तिरंगा

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। पूरा देश आज 70 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर छिंदवाड़ा में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ध्वजारोहण किया। पुलिस मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली।
इस दौरान मंत्री बिसेन ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने पुरस्कार का वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर जेके जैन पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी शासकीय अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इसके साथ ही जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।


Created On :   15 Aug 2017 11:55 AM IST