नक्सली हिंसा में आई 20 प्रतिशत की कमी : गृह राज्य मंत्री

Ahir claimed reduction of 20 percent violence in the naxal area
नक्सली हिंसा में आई 20 प्रतिशत की कमी : गृह राज्य मंत्री
नक्सली हिंसा में आई 20 प्रतिशत की कमी : गृह राज्य मंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने दावा किया है कि इस समय देश में नक्सलवादी गतिविधियों में कमी आई है। वर्ष 2013 के मुकाबले वामपंथी उग्रवादियों की हिंसा में 20 प्रतिशत कमी आई है। तो सुरक्षाबलों को होने वाला नुकसान भी काफी घटा है। यह जानकारी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी।

गंभीर प्रयासों के चलते नक्सलवाद पर नियंत्रण
उन्होंने बताया कि सरकार के गंभीर प्रयासों के चलते नक्सलवाद काफी नियंत्रण में आया है। हमारी कोशिशों का नतीजा है कि वर्ष 2013 में नक्सलवाद की 101 घटनाएं हुई थी तो वर्ष 2017 में यह घटकर 81 पर पहुंच गई है। नक्सली हिंसा में मरने वालों की तादाद में भी 12.5 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने बताया कि अब हमारे सुरक्षा बल भी ज्यादा चाैकस और अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं। लिहाजा वर्ष 2017 में सुरक्षाबलों का नुकसान 166 प्रतिशत कम हुआ है।

रेप केस: पीड़िता बोली, कटारे ने मेरे वीडियो बनाए, फोटो खींचे, पुलिस भी विधायक का साथ दे रही

सुरक्षा के साथ विकास संबंधी कार्यक्रम तेज

अहीर ने बताया कि सरकार ने नक्सलप्रभावित इलाकों में सुरक्षा के साथ विकास संबंधी कार्यक्रमों को भी तेज किया है। इसके तहत देश के नक्सलप्रभावित जिलों में सड़क बनाने के लिए 11 हजार 725 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इन क्षेत्रों में 4,072 नए मोबाइल टॉवर भी लगाए जा रहे हैं।

कालाहांडी अति नक्सल प्रभावित जिला नहीं
गृह राज्य मंत्री ने ओडिशा के कालाहांडी को अति नक्सलप्रभावित जिला की सूचि में डालने से मना कर दिया है। उन्होने बताया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान कालाहांडी में बड़ी हिंसक घटनाएं ज्यादा नहीं हुई है।

जिले में कुल 24 नक्सली वारदातें हुई
वर्ष 2012 से लेकर 2017 तक जिले में कुल 24 नक्सली वारदातें हुई हैं और इसमें किसी आम आदमी या फिर सुरक्षाबलों की जान नहीं गई है। लिहाजा कालाहांडी को अति प्रभावित जिलों में शामिल करने की आवश्यकता नहीं है।

Created On :   6 Feb 2018 8:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story