- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 12178 अभ्यर्थियों ने दी टीईटी...
12178 अभ्यर्थियों ने दी टीईटी परीक्षा, MBA को लेकर एआईसीटीई ने जारी किया नोटिफिकेशन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे द्वारा रविवार को नागपुर सहित प्रदेश भर में महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया गया। यह परीक्षा करीब दो वर्ष बाद ली गई। इस परीक्षा के लिए नागपुर विभाग से 13147 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। इसमें से 12178 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा के लिए 8 से 28 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीयन किया गया था। राज्य भर से कुल 3.43 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया। रविवार को परीक्षा ली गई। परीक्षा में कुल दो पेपर थे। पेपर-1 कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाने के लिए और पेपर-2 कक्षा 6वीं से 8वीं तक पढ़ाने के लिए लिया जाता है। पेपर-1 सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक लिया गया। इसके लिए कुल 7365 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया। पेपर-2 दोपहर 2 से शाम 4.30 तक आयोजित किया गया। जिसके लिए कुल 5782 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था।
कई पाठ्यक्रमों को एमबीए की सूची में मिली जगह
एआईसीटीई ने जारी किया नोटिफिकेशन
देश के विविध शिक्षा संस्थानों में पढ़ाए जाने वाले मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों के नाम में विविधता के कारण होने वाले संभ्रम को दूर करने के लिए अखिल भारतीय तंत्र शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने कदम उठाए हैं। एआईसीटीई ने 73 पाठ्यक्रमों की सूची जारी करके उन्हें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और एमबीए के रूप में चिन्हित किया है। एआईसीटीई ने हाल ही में इस संबंध मंे एक नोटिफिकेशन जारी किया है। एआईसीटीई ने एमबीए और पीजी डिप्लोमा इन मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रेरियल प्रैक्टिसेस, माॅर्डन ऑफिस प्रैक्टिस और नेशनल मैनेजमेंट प्रोग्राम को वोकेशनल पाठ्यक्रम के रूप में मान्यता दी है। इसी तरह विविध संस्थानों में पढ़ाए जाने वाले टूरिज्म एंड ट्रैवल, ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजेमेंट को एमबीए या पीजी डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म किया गया है। इसी तरह टेलिकॉम क्षेत्र के पाठ्यकम जैसे टेलिकॉम एंड इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी, टेलिकॉम एंड मार्केटिंग, टेलिकॉम मैनेजमेंट को भी टेलिकॉम मैनेजेमंट का नाम दिया गया है। एआईसीटीई ने इसकी विस्तृत सूची अपनी अाधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।
Created On :   20 Jan 2020 5:36 PM IST