AIIMS 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों काे डेवलप करेगा

AIIMS is going to develop the six primary health care centers
AIIMS 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों काे डेवलप करेगा
AIIMS 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों काे डेवलप करेगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एम्स की ओपीडी पर मरीजों का बोझ कम करने के लिए 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को डेवलप कर मरीजों का उपचार किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक साधन सामग्री तथा तकनीकी सहायता कर कम्युनिटी सेंटर के माध्यम से यह सुविधा की जाएगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की संचालक डॉ. विभा दत्ता ने बताया कि स्वास्थ्य आयुक्त की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया जाएगा।

चयन किए जाने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की सुविधा की दृष्टि से आवश्यक साधन सामग्री तथा तकनीकी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के साथ कर्मचारियों को श्रृंखलाबद्ध पद्धति से प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपचार करवाने आते हैं। प्राथमिक उपचार के लिए इन केन्द्रों में सर्वसुविधा देने की भी तैयारी की गई है।

नई इमारत में दूसरी बैच   
गौरतलब है कि एम्स की इमारत का निर्माणकार्य तेजी से चल रहा है। दूसरी बैच नई इमारत में शुरू होने का विश्वास डॉ. दत्ता ने व्यक्त किया। 3 मंजिला इमारत में विद्यार्थी छात्रावास, मेस आदि सुविधा रहेगी। सत्र शुरू होने तक इमारत का अपेक्षा निर्माणकार्य पूरा हो जाएगा। निर्माणकार्य पूर्ण होते तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की जांच की जाएगी।

मरीजों को अपेक्षित उपचार सुविधा नहीं मिल पाती
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा राज्य सरकार का अधीनस्थ विषय है। नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने स्तरीय चिकित्सा सुविधा का विभाजन किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण रुग्णालय, जिला अस्पताल, नागरी स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में साधन सामग्री तथा तकनीकी सुविधा का अभाव रहने से मरीजों को अपेक्षित उपचार सुविधा नहीं मिल पाती। सर्दी, खांसी, सिरदर्द आदि सामान्य बीमारियों तक ही सीमित रहे हैं। मरीजों के उपचार का ठीक ढंग से प्रबंधन होने से अस्पतालों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अतिरिक्त सुविधा तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर इस समस्या का हल निकल सकता है। 

Created On :   28 Jan 2019 12:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story