एयरफोर्स ने दी एयरपोर्ट कंपनी की जमीन

Air Force give land of the airport company in nagpur district
एयरफोर्स ने दी एयरपोर्ट कंपनी की जमीन
एयरफोर्स ने दी एयरपोर्ट कंपनी की जमीन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। एयरफोर्स ने एयरपोर्ट से जुड़े शिवणगांव, सोनेगांव, खामला तथा सोमलवाड़ा स्थित अपनी 219.58 हेक्टेयर जमीन के सभी कागजात सौंप दिए हैं। जिससे एयरपोर्ट के शीघ्र कायाकल्प होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधीश सचिन कुर्वे तथा इंडियन एयरफोर्स के स्टेशन कमांडेंट व ग्रुप कैप्टन ए.के. चौरसिया ने हस्तांतरण के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है। इसके साथ ही एमएडीसी ने वायुसेना को एमएडीसी तथा इसासनी स्थित अपनी 377.59 हेक्टेयर जमीन सौंप दी है।  इस एेतिहासिक क्षण में अतिरिक्त जिलाधीश व मिहान परियोजना पुनर्वसन अधिकारी प्रकाश पाटील, मिहान के तकनीकी सलाहकार एस.वी.चहांदे, मुख्य अभियंता एस. के. चटर्जी, विंग कमांडर मनोज मेहता, स्काडन लीडर श्री काले, एस. सिंह, सी.पी. सिंह, इस्टेट अधिकारी श्री निखार, जिला अधीक्षक भूमि अभिलेख सूर्यकांत मोरे, नगर भू-मापन अधिकारी भूषण मोहिते उपस्थित थे। 

2002 से शुरू है प्रक्रिया
सन् 2002 में मिहान परियोजना की शुरुआत में घोषणा की गई थी कि इंडियन एयरफोर्स अपने अधिपत्य की 278 हेक्टेयर जमीन मिहान परियोजना को देगा। इसके एवज में मिहान, वायुसेना को उससे जुड़ी 400 हेक्टेयर जमीन हस्तांतरित करना थी। मिहान इस जगह को विमानतल के विकास के लिए प्रयोग करना चाहता था। इस बीच नागपुर स्थित डा. बाबासाहब आंबेडकर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय विमान तल का दर्ज भी प्राप्त हो गया। जमीन न मिलने से अन्य विकास के साथ ही दूसरी पट्टी के निर्माण का कार्य भी रुका हुआ था। 

मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने दिया ध्यान
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जमीन हस्तांतरण को गंभीरता से लिया व हस्तांतरण जल्दी हो इसके लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से लगातार फालोअप किया। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने भी इसे प्राथमिकता दी व 17 मई 2015 को तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात कर जमीन हस्तांंतरण पर चर्चा की। चर्चा में जमीन को  दो चरणों में हस्तांतरण करना तय हुआ। यह एक निर्णय परियोजना के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद से ही हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी आई। तभी से वायुसेना व मिहान ने जमीन का नाप-जोख व अन्य प्रक्रियाओं की शुरुआत की। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी इसके लिए गंभीर रहे व फालोअप लेते रहे। जिलाधीश सचिन कुर्वे की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। वे भी लगातार इसके संपर्क में रहे व फालोअप लेते रहे।

मुख्यमंत्री ने माना आभार
महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी व इंडियन एयरफोर्स के मध्य शुक्रवार को हुए जमीन हस्तांतरण के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी तथा पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का आभार माना है। उन्होंने कहा कि इस हस्तांतरण से मिहान के कार्य को गति मिलेगी। 

Created On :   10 Feb 2018 3:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story