- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 10 फीसदी वेतन कटौती के खिलाफ...
10 फीसदी वेतन कटौती के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे एयर इंडिया के कर्मचारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना प्रकोप के चलते कर्मचारियों के वेतन में कटौती किए जाने के निर्णय के खिलाफ एयर इंडिया एम्प्लाई यूनियन ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। यह याचिका एयरइंडिया ऐयरक्राफ्ट इंजीनियर एसोसिएशन व अन्य संगठनों ने मिलकर दायर की है। याचिका के मुताबिक एयर इंडिया की ओर से 20 मार्च को केबिन क्रू (चालक दल) को छोड़कर सभी कर्मचारियों के वेतन भत्तो में तीन महीने के लिए 10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की गई थी। जबकि इसी दिन केंद्र सरकार की ओर से निजी व सार्वजनिक जगहों पर कार्यरत लोगों को नौकरी से न निकालने और उनके वेतन न काटने को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। इस लिहाज से वेतन में कटौती के निर्णय को न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता है। यह सरकार की एडवाइजरी के खिलाफ है।
याचिका में कहा गया है कि कर्मचारियों ने मार्च महीने में एक मार्च से 24 मार्च तक ड्यूटी की थी। फिर भी वेतन में कटौती की गई। याचिका में कहा गया है कि वेतन कटौती का निर्णय औद्योगिक कानून के खिलाफ है। इसलिए एयर इंडिया को काटे गए वेतन की कर्मचारियों को प्रतिपूर्ति करने व आगे वेतन न काटने का निर्देश दिया जाए। अधिवक्ता जेन कॉक्स के मार्फत दायर याचिका में कहा गया है कि कर्मचारी काम कर आने के लिए तैयार हैं लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते काम पर नहीं आ पा रहे हैं। याचिका पर कोर्ट में जल्द सुनवाई हो सकती हैं।
Created On :   8 May 2020 8:47 PM IST