- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एयर मार्शल एम . बालदित्या ने वरिष्ठ...
एयर मार्शल एम . बालदित्या ने वरिष्ठ अनुरक्षण स्टाफ अफसर का पदभार संभाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एयर मार्शल एम. बालदित्या विशिष्ट सेवा मेडल ने अनुरक्षण कमान मुख्यालय के वरिष्ठ अनुरक्षण स्टाफ अफसर (एसमएसओ) का पदभार संभाला। वर्ष 1983 में उन्होंने भारतीय वायु सेना में लॉजिस्टक शाखा में कमिशन पाया। उन्होने डिफेंस स्टडीज में एम. एस. सी की है तथा डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन एवं नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। अपने दीर्घकालीन यशस्वी कैरियर के दौरान उन्होंने फील्ड यूनिटों एवं वायु भवन में कई महत्वपूर्ण कमांड एवं स्टाफ नियुक्तियों को संभाला है ।
संभाल चुके हैं महत्वपूर्ण पदभार
भारतीय वायु सेना के प्रमुख फ्लाइंग बेसों पर महत्वपूर्ण पदभार भी उन्होंने संभाले हैं। इसके अलावा 42 उपस्कर डिपो, 57 वायु स्टोर पार्के, 24 उपस्कर डिपो में भी कमान संभाली है। वे मध्य वायु कमान मुख्यालय में सीएलएमओ के पद पर नियुक्त रहे। वे वायु सेना मुख्यालय में असिस्टेंट चीफ आफ एयर स्टाफ (प्रोक्युअमेन्ट) के कार्य पद पर नियुक्त रह चुके हैं। वर्ष 2005-2006 के कार्यकाल में वे भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधक रहे, एवं उसी पद पर रहते हुऐ वे पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ गए।
वर्तमान पद ग्रहण करने से पूर्व वे मुम्बई स्थित कैंटीन स्टोर डिपाटमेंन्ट मुख्यालय में चैयरमैन और जनरल मैंनेजर के पद पर नियुक्त थे। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने सर्विसेस की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल स्तर पर स्कवॉश खेले हैं, और पॉच बार एयरफोर्स स्कवॉश चैंपियन रह चुके हैं। वे एक विभूषित वायु योध्दा हैं, उन्हे वर्ष 1992 में वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा और वर्ष 1999 में सी ए एस द्वारा भी प्रशंसा प्राप्त हुई थी। उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए वर्ष 2009 में राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। अपने सहयोगियों के बीच वे एक प्रेरणा माने जाते हैं। उनका विवाह श्रीमती उषा बालादित्या से हुआ और वे एक शिक्षा-शास्त्री हैं। उनके शुभचिंतकों व सहयोगियों ने उनके पदभार संभालने पर बधाई दी है।
Created On :   14 Aug 2018 11:02 AM IST