राज्यपाल कोटे वाली सीटों से  राजू शेट्टी का नाम हटाने की खबरों पर अजित पवार नाराज

Ajit Pawar angry over reports of removal of Raju Shettys name from Governors quota seats
राज्यपाल कोटे वाली सीटों से  राजू शेट्टी का नाम हटाने की खबरों पर अजित पवार नाराज
विधान परिषद राज्यपाल कोटे वाली सीटों से  राजू शेट्टी का नाम हटाने की खबरों पर अजित पवार नाराज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की राज्यपाल कोटे वाली सीटों के लिए राज्य सरकार द्वारा राजभवन भेजी गई सूची में से स्वाभिमान शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी के नाम हटाए जाने की खबरों पर राकांपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी ही गलत खबरे प्रसारित की जाती रही तो मीडिया अपनी विश्वसनीयता खो देगी। 

विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की रिक्त 12 सीटों की सूची में से स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी का नाम हटाने जाने की खबरों पर उपमुख्यमंत्री ने सीधे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने इस पर नाराजगी जता कर एक प्रकार से इस खबर का खंडन कर दिया है। शुक्रवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं न्यूज चैनलों में ही यह खबर देख रहा हूं। यदि बिना तथ्य के ऐसे ही खबरें चलाई जाएंगी तो एक दिन जनता का मीडिया पर से विश्वास खत्म हो जाएगा।  

 

Created On :   3 Sept 2021 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story