- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बेटे पार्थ के लिए मैदान में उतरे...
बेटे पार्थ के लिए मैदान में उतरे अजित पवार- उम्मीदवारी पर रहे मौन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार अपने बेटे पार्थ पवार के लिए चुनाव मैदान में उतर गए हैं। बुधवार को उन्होंने मावल लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पनवेल में कांग्रेस और शेतकरी कामगार पक्ष (शेकाप) नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आघाड़ी उम्मीदवार की जीत के लिए जुटने की अपील की। इस दौरान अजित ने मावल से उम्मीदवार का नाम लेने से परहेज किया। पूछे जाने पर भी कहा कि आघाडी उम्मीदवार के लिए आया हूं।
मावल से पार्थ पवार की उम्मीदवारी पर रहे मौन
अजित के बेटे पार्थ पवार के लोकसभा चुनाव लड़ने की जिद के चलते राकांपा प्रमुख शरद पवार ने माढा से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। फिलहाल पार्थ की उम्मीदवारी की अधिकृत घोषणा नहीं हुई है लेकिन जिस तरह अजित मावल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारियों के लिए उतरे हैं, उससे समझा जा रहा है कि पार्थ का चुनाव लड़ना तय है। पार्थ की उम्मीदवारी को लेकर पूछे जाने पर अजित ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील करेंगे। समझा जा रहा है कि पार्थ के नाम का एलान करने की औपचारिकता ही बाकी रह गई है। 2014 के लोकसभा में चुनाव में मावल से शिवसेना के गजानन बाबर ने राकांपा के आजम पानसरे को 80 हजार वोटों से हराया था।
Created On :   13 March 2019 6:15 PM IST