बाबा रामदेव की दवा पर अजित पवार की सलाह - जिसे विश्वास हो वही करे सेवन

Ajit Pawars advice on Baba Ramdevs medicine - whoever believes in it, take it
बाबा रामदेव की दवा पर अजित पवार की सलाह - जिसे विश्वास हो वही करे सेवन
बाबा रामदेव की दवा पर अजित पवार की सलाह - जिसे विश्वास हो वही करे सेवन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बाबा रामदेव की कोरोना की दवा पर जिसको विश्वास हो वही सेवन करे। यह बात उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कही। अजित मंगलवार को राष्ट्रवादी भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिसे विश्वास हो वही इसका सेवन करे। आपको बता दे योग गुरु बाबा रामदेव ने मंग्लवार को कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल लॉन्च कर दी है। इस दौरान रामदेव ने दावा दिया कि कोरोनिल टेबलेट से कोरोना के मरीजों के ठीक किया गया है। कोरोना की दवा पर दो बार ट्रायल हुआ है। 100 लोगों पर क्लीनिक ट्रायल किया गया, 3 दिनों में 100 में 69% मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए, जबकि 7 दिनों के भीतर 100% मरीज ठीक हुए हैं।

रामदेव बाबा की पतंजलि ने कोरोना की दवा लांच की, जिसके बाद महाविकास अघाड़ी से पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जिन्हे रामदेव बाबा की दवा पर विश्वास है, वही लोग दवा लें। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सलाह देते हुए कहा कि जिसको विश्वास हो वही इसका सेवन करे। 

Created On :   23 Jun 2020 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story