अजनी पुल भारी वाहनों के लिए बंद, ट्रैफिक धीमा होने से लग रहा लंबा जाम 

Ajni bridge closed for heavy vehicles, traffic jam slowed
अजनी पुल भारी वाहनों के लिए बंद, ट्रैफिक धीमा होने से लग रहा लंबा जाम 
अजनी पुल भारी वाहनों के लिए बंद, ट्रैफिक धीमा होने से लग रहा लंबा जाम 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी पुल को महानगरपालिका के निर्देश पर भारी वाहनों के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है जिससे यहां लंबा जाम लग गया है। पुल के दोनों ओर बीच में पोल लगा दिए गए हैं ताकि भारी वाहन पुल पर न जा सके।  पुल की अवधि पूरी होने पर ब्रिटिश सरकार पत्र भेजकर सालों पहले जानकारी दे चुका है। पुल को अजनी स्टेशन, एफसीआई गोदाम, टीबी वार्ड और तुकड़ोजी पुतला ऐसी कनेक्टिविटी करने का प्रस्ताव केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने रखा था।

अजनी पुल को 100 साल से अधिक समय हो गया है इस वजह से उसकी अवधि भी पूरी हो गई है और वह क्षतिग्रस्त की लिस्ट में भी शामिल हो गया है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से पुल को बंद कर दिया गया है। पुल के दोनों ओर पोल लगाने के कारण भारी वाहनों का प्रवेश तो बंद हुआ ही है साथ ही वाहनों की गति धीमी हो गई है। इस वजह से मेडिकल चौक की ओर से जाने वाले वाहन जाम में फंस रहे हैं। यह ट्रैफिक रेलवे मेन्स शिशु मंदिर प्राइमरी स्कूल के और पीछे तक लग रहा है। वहीं दूसरी ओर से अजनी स्टेशन और अजनी चौक से आने वाले यातायात बड़ी आसानी से निकल रहा है।

बसों को करना पड़ रहा है वापस
मेडिकल चौक से जाने वाली बसें टीवी वार्ड स्टेशन के बाद जैसे ही रेलवे मेन्स शिशु मंदिर प्राइमरी स्कूल पर पहुंचती है तो उन्हें बताया जाता है कि आगे रास्ता बंद है जिस पर बस को वहां से बैक करने पर वहां से ट्रॉफिक लगने लगता है जो काफी लंबा हो जाता है।

ट्रैफिक से बचने के लिए 
ट्रैफिक से बचने के लिए अजनी स्टेशन, अजनी चौक और रामदासपेठ की ओर जाने वाले जाटतरोड़ी या फिर वैद्यनाथ चौक से घाट रोड का रास्ता ले सकते हैं। वहीं छत्रपति चौक ओर जाने वाले घाट रोड, धंतौली से अजनी चौक या फिर मानेवाड़ा से छत्रपति चौक की ओर जा सकते हैं।

स्कूल बस न निकलें
पुल पर भारी वाहनों को जाने से रोकने के लिए पोल लगा दिए गए हैं। यातायात को संभालने के लिए पुल के दोनों ओर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात हैं। स्कूल की छोटी बसें भी वहां से ना निकले हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं। इस व्यवस्था में सभी का सहयोग चाहिए।
चिन्मय पंडित, उपायुक्त, यातायात पुलिस

Created On :   18 Oct 2019 9:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story