10 लाख वैक्सीनेशन का आंकड़ा छूएगा जिला

Akola - District will touch the figure of 10 lakh vaccinations
10 लाख वैक्सीनेशन का आंकड़ा छूएगा जिला
अकोला 10 लाख वैक्सीनेशन का आंकड़ा छूएगा जिला

डिजिटल डेस्क, अकोला। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है। जनवरी माह से शुरु हुए जिले के नागरिकों ने 9 लाख 99 हजार 91 वैक्सीनेशन का लाभ लिया है। आज यह आंकड़ा 10 लाख के आंकड़े को छू जाएगा। आरोग्य विभाग की माने तो जिले में वैक्सीनेशन का काम भारी संख्या में पूरा हो चुका है। हालांकि वैक्सीनेशन की कमी की वजह से गत माह में कुछ दिन मनपा क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर बंद किए गए थे। लेकिन प्रशासन की ओर से संतोषजनक संख्या में वैक्सीन का स्टाक भेजा जा रहा है। अर्थात जैसे जैसे शासन वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा है वैसे वैसे वैक्सीनेशन केंद्रों पर प्रक्रिया चलाई जा रही है। ऐसी जानकारी आरोग्य विभाग की ओर से दी गई है। कोरोना महामारी के बीच देश भर में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण की शुरूआत  जनवरी से हुई थी जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स, आरोग्य कर्मियों को टीका लगाया गया। दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया गया था। इसके बाद तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्‍सीन लगाने का आदेश दिया गया था। वहीं 1 मई से देश भर में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्‍सीन लगवाई जा रही है। टीकाकरण के चौथे चरण की शुरूआत 1 मई से हुई है। सभी आयु वर्ग के लोगों को अगर वैक्सीन लगवानी है तो उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है।  रजिस्ट्रेशन के बिना किसी को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है।

Created On :   13 Oct 2021 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story