फैशन इंडस्ट्री में ही करियर बनाना चाहती है ‘डेलीवुड मिस इंडिया’ में फर्स्ट रनर अप रही अक्षिता

Akshita jaiswal first runner up dellywood miss india
फैशन इंडस्ट्री में ही करियर बनाना चाहती है ‘डेलीवुड मिस इंडिया’ में फर्स्ट रनर अप रही अक्षिता
फैशन इंडस्ट्री में ही करियर बनाना चाहती है ‘डेलीवुड मिस इंडिया’ में फर्स्ट रनर अप रही अक्षिता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रश्नोत्तर राउंड में जब मुझसे यह सवाल किया गया कि, अगर आपका बॉयफ्रेंड ब्लाइंड है और आपने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, तो उसे आप किस तरह से समझाएंगी कि, आपकी ड्रेस का कलर पिंक है। एक मिनट के लिए मैं सोचती रही कि, यह कैसे संभव है, फिर मैंने जजेस को कहा, मैं समझाती हूं, मैंने एक गाना "गुलाबी आंखें जो तेरी देखी" गाते ही जजेस ने वेलडन कहा और मैं उस राउंड में भी पास हो गई। इस तरह बहुत सारी ऐसी चीजें फेस की, जो नामुमकिन लग रही थीं। यह कहना था, ‘डेलीवुड मिस इंडिया’ में फर्स्ट रनर अप रही अक्षिता जायस्वाल का। अक्षिता की जर्नी के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया। अक्षिता ने बताया कि, पूरे भारत से 11000 लोगों ने इसमें पार्टिसिपेट किया था, लेकिन उसमें से 31 को चयनित किया गया। जिसमें एक मैं थी। उपरांत 17 पार्टिसिपेंट में से 7 को चुना गया। इसके बाद फाइनल राउंड में अक्षिता फर्स्ट रनर रही। अक्षिता ने बताया कि, मुझे फैशन इंडस्ट्री में ही करियर बनाना है। इसके बाद मैं  मिस इंडिया की तैयारी कर रही हूं।

2 महीने में किया 15 किलो वजन कम

अक्षिता ने अपने  सफर के बारे में बताया कि, पहले मेरा वजन ज्यादा था। सब लोग मुझे चिढ़ाते थे और सभी की बातें सुनकर मुझे ऐसा लगता था कि, मैं कुछ नहीं कर सकती, लेकिन मैंने फिर ठान लिया कि, मुझे कुछ हटकर करना है। मैंने वजन कम करने के लिए बहुत मेहनत की और 2 महीने में लगभग 15 किलो वजन कम किया। मैंने मम्मी से कहा कि, मुझे ब्यूटी पेजेंट में पार्ट लेना है, तो मम्मी ने हां कर दी और आज मैं इस मुकाम पर हूं। अक्षिता ने बताया कि, मेरी मम्मी डॉ. दीपाली जायस्वाल लगातार दो बार ‘मिस लक्स’ रही चुकी हैं। उनकी ‘फेमिना मिस इंडिया’ में जाने की इच्छा थी, लेकिन किसी कारणवश वाे इच्छा पूरी नहीं हो पाई। अब मम्मी का कहना है कि, वो मुझे मिस इंडिया के कांटेस्ट में देखना चाहती हूं। इसके लिए मैं बहुत मेहनत कर रही हूं। मेरी मेकअप आर्टिस्ट मेरी मौसी शिरीन जायस्वाल है। 

Created On :   4 Sept 2019 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story