- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एशियाई एलीट मुक्केबाजी स्पर्धा के...
एशियाई एलीट मुक्केबाजी स्पर्धा के फाइनल में अल्फिया पठान
डिजिटल डेस्क, नागपुर, उपराजधानी की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अल्फिया पठान ने कजाखस्तान की लज्जत कुंजेइब को 5-0 से परास्त करते हुए जॉर्डन की राजधानी अम्मान चल रही एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अल्फिया ने कजाख मुक्केबाज पर बेरहमी के साथ प्रहार किया और फैसला अपने पक्ष में कर लिया। स्पर्धा के दौरान सभी पांच जजों ने अल्फिया के पक्ष में फैसला दिया। रेड कॉर्नर से अपनी चुनौती पेश करने उतरी अल्फिया ने मुकाबले के पहले और दूसरे राउंड को आसानी से जीत लिया। हालांकि तीसरे और आखिरी राउंड में प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज ने कुछ बेहतर हाथ जरूर दिखाएं, लेकिन अल्फिया ने वापसी करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की और अपने दबदबे को बनाए रखा। जजों ने अल्फिया के पक्ष में 29-28, 29-28, 30-27, 29-28, 29-28 से फैसला लिया। अल्फिया मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल में कोच गणेश पुरोहित के मार्गदर्शन में अभ्यास करती हैं।
Created On :   9 Nov 2022 10:06 PM IST