खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में वीर रस और हास्य रस कविताओं ने किया मुग्ध

All India Kavi Sammelan at the MP Cultural Festival of nagpur
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में वीर रस और हास्य रस कविताओं ने किया मुग्ध
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में वीर रस और हास्य रस कविताओं ने किया मुग्ध

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन शहरवासियों के लिए यादगार रहा। इस अवसर पपर कवियों ने जहां हास्य रस की कविताएं सुना कर दर्शकों को गुदगुदाया, वहीं वीर रस की कविताओं ने जोश भर दिया। मशहूर कवियों में पद्यश्री सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी, डॉ. संजय झाला, विनीत चौहान, अनु सपन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इनके बोलों में ओज भी दिखा और हास्य भी। कार्यक्रम का संचालन मधुप पांडेय ने किया। संयोजन विधायक अनिल सोले ने किया। इस दौरान विख्यात कवि मधुप पांडे की मूल कविता ‘मां’ का हिंदी भावानुवाद ‘आई’ का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने किया। मधुप जी ने कविता का पाठन किया और विधायक सोले ने मराठी अनुवाद पढ़ा। वीर रस के कवि विनीत चौहान जब मंच पर आए, श्रोताओं में जोश देखते ही बन रहा था।

देशप्रेम से ओत-प्रोत हुआ माहौल
कवि सम्मेलन में कवियों ने देर रात तक श्रोताओं को अपनी कविताओं के जादू से बांधे रखा। अलवर से आए ओजस्वी कवि विनीत चौहान ने माइक संभाला तो पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया।  कवि चौहान ने कहा ओजस्वी स्वर में कहा ‘सेना को इतना मत रोको, की सैनिक बागी हो जाएं’। घर के गद्दारों को लाल किले पर लटका दो। घर-घर से भगत सिंह पैदा होंगे। उन्होंने वर्तमान राजनैतिक व्यवस्था पर कुठारघात करते हुए लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। कवि संजय झाला ने नेताओं की खिल्ली उड़ाई।

हास्य कविताओं की बहार
कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढ़ कर एक शब्दिक प्रहार किए। हास्य कविताओं से श्रोताओं को हंसने पर मजबूर किया। डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को हंसने पर मजबूर किया तो शाम सुहानी बन गई।  कवियों की रचनाओं पर तालियों की गड़गड़ाहट एवं ठहाकों के फव्वारे छूटते रहे। हर उम्र के लोग कवियों की रचनाओं में डुबकी लगा रहे थे। नामचीन कवियों में शुमार अरुण जैमिनी के मंच संभालते ही एक से बढ़कर एक हास्य चुटकुले सुनने को मिले।

इनका हुआ सत्कार
माघो वैद्य, दि. भा घुमरे, वरिष्ठ पत्रकार उमेश चौबे, डा. हरि भाऊ केदार, डा. श्रीनिवास खांदेवले, गैर आवारी, अटल बहादुर सिंह, डॉ.. भाऊ लोखंडे, डा. शरद निबालकर, डॉ. अरविंद खांडेकर, डॉ. बाबासाहेब नंदनवार, डॉ. कुमार शास्त्री, विवेक ज्ञानेश्वर रक्षक, दिलीप डबीर, विभागीय आयुक्त अनूप कुमार, दयाशंकर तिवारी आदि का सत्कार हुआ। इस अवसर पर प्रचार प्रमुख चंदन गोस्वामी मौजूद थे। 

 

Created On :   22 Jan 2018 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story