- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अखिल भारतीय मराठी साहित्य संत...
अखिल भारतीय मराठी साहित्य संत सम्मेलन 15 से

डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोर (गोंदिया)। संत व मराठी साहित्य जगत से जुड़े गणमान्यों को सम्मान दिलाने वारकरी साहित्य परिषद महाराष्ट्र व डॉ. बाबासाहब समता प्रतिष्ठान नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में 7 वां अखिल भारतीय मराठी संत साहित्य सम्मेलन अर्जुनी मोरगांव में आगामी 15 से 17 फरवरी तक संत चोखोबा नगर जिप कनिष्ठ महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया है। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ.रामकृष्ण महाराज लहवितकर करेंगे। स्वागताध्यक्ष के रूप में पालकमंत्री राजकुमार बड़ोले उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी वारकरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष विट्ठल पाटील ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
तीन दिवसीय समारोह में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
तीन दिवसीय अखिल भारतीय मराठी संत साहित्य सम्मेलन में 15 फरवरी को सुबह 7 बजे दिंडी के समारोह का शुभारंभ मंत्री महादेव जानकर के हाथों किया जाएगा। सुबह 10 बजे सम्मेलन का उद्घाटन सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले व ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों किया जाएगा। प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद प्रफुल्ल पटेल, रामदास तड़स, विनायक मेटे, माधव भंडारी आदि उपस्थित रहेंगे। दोपहर 2 बजे हभप निवृत्ति महाराज नामदास का कीर्तन होगा व विधायक अनिल सोले के हाथों उनका सत्कार किया जाएगा। इस समय डॉ.सदानंद मोरे, प्रवीण महाराज गोसावी, श्यामसुंदर सोन्नरे, डॉ. सय्यद जब्बार पटले, डॉ. तुलसीदास गुट्टे आदि उपस्थित रहेंगे।
भारुड पेश करेंगे निरंजन भाकरे
संत साहित्य सम्मेलन में ही विधायक नागो गानार के हाथों साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सत्कार किया जाएगा। दोपहर 4.30 बजे निरंजन भाकरे द्वारा भारुड पेश करेंगे। उनका सत्कार विधायक मेघा कुलकर्णी के हाथों किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से माणिकराव ठाकरे, राज्यमंत्री दिलीप कांबले, विजयबापू शिवतारे, राज्यमंत्री अमरीशराव आत्राम, अनिल देशमुख, डॉ. शशिकांत खेड़ेकर, मुख्य सचिव सुमित मल्लिक, विधायक कृष्णा गजबे, दिनेश वाघमारे, समाज कल्याण आयुक्त मिलिंद शंभरकर, विभागीय आयुक्त अनूप कुमार, बार्टी के महासंचालक कणसे, जिलाधिकारी अभिमन्यु काले, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप पाटील भुजबल, जिप के सीईओ राजा दयानिधि आदि उपस्थित रहेंगे।
Created On :   6 Feb 2018 4:21 PM IST